ADVERTISEMENTREMOVE AD

Diwali Special Trains: दिवाली के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान

लखनऊ से पंजाब, दिल्ली और हिमाचल जाने और आने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिवाली ( Diwali Special Trains) के मौके पर भारतीय रेलवे ने यात्रियों को खास सौगात दी है. दिवाली को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनें शुरू की हैं. ये ट्रेनें 4 अक्टूबर से 7 नवंबर तक चलेंगी.

रेलवे आधिकारियों के मुताबिक, लखनऊ से पंजाब, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश आने-जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिवाली इस साल 27 अक्टूबर को पड़ रही है. ऐसे में अक्टूबर के पहले वीक से ही रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत कर चुकी है. दरअसल, अलग-अलग शहरों में काम करने वाले लोग त्योहार पर अपने घर जाते हैं, जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में लोगों को असुविधा से बचाने और रूट पर दवाब के मद्देनर भारतीय रेलवे हर साल त्योहारी सीजन में खास ट्रेनों को चलाता है.

वाराणसी-भटिंडा स्पेशल

ट्रेन नंबर 04997 वाराणसी-भटिंडा स्पेशल 7 अक्टूबर से 4 नंवबर के बीच हर सोमवार रात 9.20 बजे वाराणसी से चलेगी. यह ट्रेन लखनऊ देर रात 2.00 बजे पहुंचेगी. यहां से ट्रेन अगले दिन शाम 7.15 बजे भटिंडा पहुंचेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ-हजरतगंज निजामुद्दीन स्पेशल

ट्रेन नंबर 04419 लखनऊ- निजामुद्दीन स्पेशल 10 अक्टूबर से 7 नंवबर तक प्रत्येक गुरुवार शाम 7.05 बजे छूटेगी और निजामुद्दीन अगली सुबह 5.30 बजे पहुंचेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल

ट्रेन नंबर 04421 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 8 अक्टूबर से 5 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार शाम 7.05 बजे छूटेगी और दूसरे दिन सुबह 5.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल

ट्रेन नंबर 04923 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल 4 अक्टूबर से 1 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार गोरखपुर से रात 10.10 बजे चलेगी. यह ट्रेन लखनऊ तड़के 3.10 बजे आएगी. यहां से यह ट्रेन दोपहर 2.25 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाराणसी-नई दिल्ली स्पेशल

04073 वाराणसी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 24, 27, 30 अक्टूबर और 2 नवंबर को वाराणसी से सुबह 9.50 बजे चलेगी. यह ट्रेन चारबाग उसी दिन शाम 4.05 बजे आएगी. यहां से ट्रेन रवाना होकर यह देर रात 1.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल

04045 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 27 अक्टूबर से 3 नवंबर तक हर रविवार गोरखपुर से शाम 5.25 बजे चलेगी. यह ट्रेन रात 10.25 बजे लखनऊ पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 7.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल प्रस्थान करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ-नांगल डैम स्पेशल

ट्रेन नंबर 04501 लखनऊ-नांगल डैम स्पेशल 8 अक्टूबर से 5 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार रात 9.30 बजे चलेगी और दूसरे दिन दोपहर 1.00 बजे नांगल डैम पहुंच जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×