ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेलेंटाइन डे पर छिंदवाड़ा डीएम का फरमान: माता-पिता की करें पूजा

मध्य प्रदेश में वेलेंटाइन डे को मातृ-पितृ पूज्य दिवस के रूप में मनाने का फरमान.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वेलेंटाइन वीक शुरू होते ही युवाओं में उत्साह है, लेकिन क्या हो अगर एक फरमान आपके सभी अरमानों पर पानी फेर दे. दरअसल, मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में ऐसा ही एक फरमान चर्चा में है. यहां के कलेक्टर जे.के. जैन ने एक नोटिस सभी स्कूल-कॉलेजों के प्रिंसिपल और जिला शिक्षा अधिकारी को जारी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

14 फरवरी मतलब मातृ-पितृ पूज्य दिवस

इस नोटिस में 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूज्य दिवस के रूप में मनाने को कहा है. वेलेंटाइन डे का विरोध करते हुए इस फरमान में उन्होंने लिखा है कि बच्चों और युवा वर्ग में माता-पिता के प्रति पूज्य भाव प्रदर्शित करने की जरूरत है और इसलिए 14 फरवरी 2017 को छिंदवाड़ा में मातृ-पितृ पूज्य दिवस के रूप में मनाया जाए.

ये नोटिस 6 फरवरी को जारी किया गया था जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. नीचे देखिए डीएम का फरमान वाला खत.

पहले भी आते रहें ऐसे फरमान

ये पहली बार नहीं है जब इस तरह का कोई फरमान आया है. पिछले साल भी दिल्ली-एनसीआर में कई एेसे पोस्टर दिखाई दिए थे, जिसमें मातृ-पितृ दिवस बनाने के लिए युवाओं को कहा गया था. द क्विंट ने जब सीधे लोगों के बीच जाकर इस बारे में राय मांगी, तो कई दिलचस्प बातें सामने आईं. जानने के लिए नीचे वीडियो देखें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×