ADVERTISEMENTREMOVE AD

DMK रेड पर आयकर विभाग- कर चोरी के सबूत मिले, पर नगदी का जिक्र नहीं

आयकर विभाग ने स्टालिन के दामाद पर चुनाव से चार दिन पहले शुक्रवार को मारा था छापा

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शुक्रवार को डीएमके नेतृत्व से जुड़े अहम लोगों के ठिकानों पर तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के ठीक पहले, शुक्रवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की.

आयकर विभाग ने छापेमारी के संबंध में एक वक्तव्य जारी किया है, जिसमें किसी तरह की नगदी की बरामदगी का जिक्र नहीं है. लेकिन आयकर विभाग का कहना है कि उन्हें छापों में कर चोरी के सबूत मिले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
यह छापे चेन्नई में स्टालिन के दामाद सबरीसन के घर और उनसे जुड़े लोगों पर मारे गए थे. जिन समूहों पर छापा मारा गया, वे डिस्टीलरीज, शराब उत्पादन के कारखाने, रियल एस्टेट और सौर ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में काम करते हैं.

इस बीच आयकर विभाग की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए स्टालिन ने कहा कि "मैंने आपातकाल और MISA भी देखा है, इन छापों से मैं घबराने वाला नहीं हूं. पीएम मोदी को समझना चाहिए कि हम एआईएडीएमके के नेता नहीं हैं, जो उनके सामने झुक जाएंगे."

आयकर विभाग द्वारा जारी किए गए वक्तव्य में कहा गया कि जिन तीन समूहों पर छापेमारी की गई है, वह यह जांचने के लिए की गई थी कि क्या यह समूह राजनीतिक नगदी वितरण में शामिल रहे हैं या नहीं.

सबरीसरन के घर पर छापेमारी के बारे में बताते हुए डीएमके की सांसद आर एस भारती ने कहा कि वहां आयकर विभाग को सिर्फ 1.36 लाख रुपये ही हासिल हुए.

सबरीसन को स्टालिन का करीबी रणनीतिकार माना जाता है. उनका स्टालिन के परिवार में अच्छा प्रभाव होने की बात भी कही जाती है. इसके अलावा अन्ना नगर विधानसभा सीट से डीएमके के प्रत्याशी मोहन के बेटे कार्तिक के ठिकानों पर भी छापा मारा गया.

पढ़ें ये भी: कर्नाटक: वरिष्ठ मंत्री ने PM,राज्यपाल से की CM येदुरप्पा की शिकायत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×