ADVERTISEMENTREMOVE AD

IT की अपील, राजनीतिक दलों को कैश में न दें 2000 से ज्यादा का चंदा

आयकर विभाग ने कहा- कैश में न करें बड़ा लेनदेन

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आयकर विभाग ने लोगों को गैर कानूनी कैश ट्रांजेक्शन के प्रति आगाह करते हुए राजनीतिक दलों को 2,000 रुपये से ज्यादा का चंदा कैश में न देने की सलाह दी है. चुनावी चंदे को साफ-सुथरा बनाने की पहल के तहत सरकार ने इस साल की शुरूआत में चुनावी बॉन्ड नोटिफाई किए हैं, जिन्हें भारतीय स्टेट बैंक की कुछ शाखाओं के जरिये खरीदा जा सकता है.

इसका इस्तेमाल राजनीतिक दलों को चंदा देने के लिए किया जा सकता है. इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति किसी राजनीतिक दल को 2,000 रुपये से ज्यादा का चंदा कैश में नहीं दे सकता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजनीतिक दलों को कैश में न दें 2000 रुपये से ज्यादा का चंदा

आयकर विभाग ने सोशल मीडिया के जरिए की गई अपील में कहा है कि कोई भी व्यक्ति 2,000 रुपये से ज्यादा का कैश किसी रजिस्टर्ड ट्रस्ट या राजनीतिक दल को न दें. राजनीतिक चंदे के बारे में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने पहली बार इस तरह का सार्वजनिक परामर्श जारी किया है.

समझा जाता है कि इस प्रावधान को आयकर विभाग के सार्वजनिक परामर्श में सरकार की ओर से पेश की गई चुनावी बॉन्ड योजना को नोटिफाई करने को देखते हुए जोड़ा गया है. इसके अलावा आयकर विभाग ने कारोबार या पेशे से संबंधित खर्च के बारे में भी 10,000 रुपये से ज्यादा का कैश भुगतान न करने की सलाह दी है.

IT की अपील, कैश में न करें लेनदेन

टैक्स अधिकारियों ने जनता को सलाह दी है कि इस तरह के मामलों में वे नकद लेनदेन से बचें. विभाग ने कहा कि इस नकद सीमा के उल्लंघन पर कर या जुर्माना लगाया जा सकता है. विज्ञापन में कहा गया है कि नकदी रहित बनें, साफ सुथरा रहें. इसके अलावा विभाग ने लोगों से इस तरह के उल्लंघनों, कालेधन और बेनामी संपत्ति के बारे में लेनदेन की जानकारी उसे ईमेल पर देने को कहा है.

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×