ADVERTISEMENTREMOVE AD

लंदन में PM मोदी के बयान से डॉक्टर्स नाराज, IMA ने लिखा खत

लंदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम के दौरान डॉक्टरों को लेकर बयान दिया था

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कंसल्टेंट्स (मुंबई) और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने लंदन में दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर नाराजगी जताई है. आईएमए ने प्रधानमंत्री के उस बयान पर असंतोष जताया है जिसमें उन्होंने डॉक्टरों के फर्जीवाड़े का जिक्र करते हुए उन्हें फार्मास्यूटिकल कंपनियों को प्रमोट करने के लिए विदेशी अधिवेशनों में भाग लेने की सलाह दी थी.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डा. रवि वांखेडकर ने कहा कि भारतीय डॉक्टरों को लेकर मोदी की टिप्पणी से सभी डॉक्टर आहत हुए हैं. इसी बात से नाराज डॉक्टरों ने मोदी के नाम एक खत लिखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रेस को दिए एक बयान में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी डॉ.आर.एन.टंडन ने कहा है कि देश की स्वास्थ्य व्यवस्था भारतीय डॉक्टरों के बिना पूरी तरह हिल सकती है. इसलिए प्रधान मंत्री नरेद्र मोदी का ये बयान ठीक नहीं है.

उन्होंने कहा कि दवा की कीमतों जैसे मुद्दे सरकार के हाथों में हैं, हमारे नहीं. डा. रवि वांखेडकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि पीएम मोदी से उनकी टिप्पणी पर पुनर्विचार करने की अपील की है.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डा. रवि वांखेडकर ने कहा कि हम सभी भारतीय डॉक्टर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी से दुखी हैं.

डॉ. विनोद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा कि सम्मेलनों में हमें नई प्रक्रियाओं और दवाओं को पता चल जाता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि विदेशों में होने वाले सम्मेलन कभी भी फार्मा फर्मों से स्पॉन्सर नहीं होते हैं.

दरअसल, लंदन में 'भारत की बात, सबके साथ' प्रोग्राम के दौरान पीएम मोदी ने डॉक्टरों के कदाचार (Malpractices) को लेकर बयान दिया था. साथ ही कहा था कि डॉक्टर फार्मास्युटिकल फर्मों को प्रमोट करने के लिए विदेश में कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेते हैं.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात को लंदन में 'भारत की बात, सबके साथ' कार्यक्रम के जरिए दुनिया को संबोधित किया था. इस दौरान प्रधानमंत्री ने प्रसून जोशी के साथ कई मुद्दों पर बात भी की थी.

यह भी पढ़ें: लंदन: पीएम मोदी ने कर्नाटक मूल के लिंगायत संत को दी श्रद्धांजलि

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×