ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल: ममता के अल्टीमेटम के बाद भी अड़े डॉक्टर, हड़ताल जारी

पश्चिम बंगाल में सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल से पूरे राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गई हैं

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अल्टीमेटम को खारिज कर दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी.

बता दें, बंगाल में जूनियर डॉक्टर कोलकाता के एक अस्पताल में इंटर्न पर हुए हमले को लेकर अपने साथी डॉक्टरों के साथ तीन दिन से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोलकाता में मेंबर ऑफ ज्वॉइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स ने पश्चिम बंगाल के गवर्नर से मुलाकात के बाद कहा, “हम हर एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पर्याप्त सुरक्षा की मांग करते हैं. हम चाहते हैं कि 10 जून को NRS अस्पताल में डॉक्टर्स पर हमला करने वालों पर एक्शन लिया जाए. जैसे ही हमारी मांगे मान ली जाएंगी हम काम पर लौट जाएंगे.”

ममता ने जूनियर डॉक्टरों को दिया था अल्टीमेटम

पश्चिम बंगाल में सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल से पूरे राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गई हैं. ऐसे में अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉक्टरों को हड़ताल वापस लेने के लिए चार घंटे का अल्टीमेटम दिया है. बनर्जी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हड़ताली डॉक्टर दी गई समय सीमा के अंदर काम पर नहीं लौटते हैं, तो उन पर 'कड़ी कार्रवाई' की जाएगी.

क्विंट ने हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टरों से की बात

4 घंटे में काम पर लौटें डॉक्टर: ममता

ममता बनर्जी ने इमरजेंसी विभाग के बाहर अस्पताल की लॉबी में इंतजार कर रहे कुछ मरीजों से बातचीत की और अस्पताल के अधिकारियों को फोन पर निर्देश दिया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों ने 'वी वांट जस्टिस' की मांग करते हुए नारे लगाना जारी रखा.

जूनियर डॉक्टरों ने हवा में पोस्टर और तख्तियां भी लहराईं, जिस पर लिखा था, 'वी वांट सेफ वर्कप्लेस' और 'हम पर हमला करने वालों को सजा दें.'

विरोध प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों से बातचीत करते हुए ममता बनर्जी ने कहा-

“कोई रोगियों की सेवा से इनकार करके डॉक्टर नहीं बन सकता. मैं आप सभी से चार घंटों में काम फिर से शुरू करने के लिए कहती हूं. अगर आप इस तरह की बाधा जारी रखेंगे तो सरकारी हॉस्टल की सुविधा छीन ली जाएगी.”  

ममता ने कहा कि उनकी सरकार ने जूनियर डॉक्टरों पर हमले की निंदा की है, लेकिन डॉक्टर होने की वजह से वे अपनी सेवाएं नहीं रोक सकते.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा, "यहां तक कि पुलिस अधिकारी अपनी ड्यूटी के दौरान मारे जाते हैं, लेकिन वे धरना-प्रदर्शन नहीं कर सकते."

ममता ने कहा-

अस्पताल के काम में बाधा अपराध है. अच्छी भावना को विकसित होने दें. मैं आपसे काम फिर शुरू करने की अपील करती हूं. अगर बाधा जारी रहती है, तो कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”  

कोलकाता के सरकारी एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में सोमवार की रात एक मृत मरीज के परिवार के सदस्यों ने दो जूनियर चिकित्सकों पर क्रूर हमला किया, जिसके खिलाफ डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं.

इस मुद्दे को लेकर राज्यभर के चिकित्सकों ने बुधवार से ओपीडी में काम बंद कर दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×