अब तक वैध-अवैध संबंधों की चर्चा इंसानों को लेकर होती थी. अब खबर आई है कि एक डॉगी को अवैध संबंधों के कारण उसके ओनर ने घर से निकाल दिया. कहानी केरल के तिरुअनंतपुरम की है. एक सफेद पोमेरियन कुतिया को उसके मालिक ने पड़ौस के कुत्ते से ‘अवैध संबंधों’ के चलते घर से निकाल दिया. ‘पीपल फॉर एनीमल’ (PFA) में काम करने वाली शामीम को सड़क पर एक कुतिया मिली, जिसके गले पर एक नोट लटका था. उस नोट में लिखा था-
‘ये एक अच्छी ब्रीड की कुतिया है. ये ज्यादा नहीं खाती है. पड़ोस में ही इस कुतिया के अवैध संबंधों के चलते मैं इसे घर से भगा रहा हूं’
लेकिन अब ये बात फैल रही है और कई लोग इस कुतिया को अपनाने के लिए सामने आ रहे हैं. शामीम का कहना है कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है. अब शामीम ही इस कुतिया की देखभाल कर रही हैं.
फंस सकता है ओनर
PFA अब इस कुतिया के मालिकों को ढूंढने की कोशिश कर रहा है. इसमें सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया जा रहा है. इससे पता चल जाएगा कि किसने इसे छोड़ दिया. मालिक का पता चलने पर पशुओं के खिलाफ क्रूरता अधिनियम के तहत शिकायत भी की जा सकती है. इस अधिनियम, 1960 की धारा 11(i) के अनुसार, “किसी जानवर को अनाथ छोड़ देना, उसको ऐसी स्थिति में छोड़ देना कि उसे भूख और प्यास के कारण तकलीफ़ हो, दंडनीय है”.
सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसा रिएक्शन रहा
सोशल मीडिया पर हर तरह के रिएक्शन देखने मिले. कई लोगों ने गंभीरता के साथ इसके मालिकों की आलोचना की और कुतिया को इस तरह क्यों नहीं छोड़ा जाना चाहिए था इसके पक्ष में तर्क लिखे. को वहीं कई लोगों ने इस पर मजाकिया अंदाज में कमेंट किए.
एक यूजर ने पूछा कि अवैध संबंधों का क्या मतलब है? क्या कुत्तों को संबंध बनाने के लिए शादी करनी पड़ेगी? अगर वह मांगलिक हुई तो उससे कौन शादी करेगा? अगर दोनों में झगड़ा होगा तो तलाक कैसे होगा? अगर कुत्ते ने दहेज की मांग की तो? वगैरह वगैरह
कई लोगों ने केरल के सबसे शिक्षित राज्य होने पर सवाल दाग दिए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)