महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण की वोटिंग के दिन पुलिस के निर्देश पर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने बीजेपी का प्रचार कर रहे एक कुत्ते को पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के नंदुरबार शहर में सोमवार को वोटिंग थी. इस दौरान नवनाथ नगर निवासी एकनाथ मोतीराम चौधरी (65) अपने कुत्ते के साथ अंधारे हॉस्पिटल इलाके में घूम रहे थे. कुत्ते के शरीर पर बीजेपी के स्टीकर लगे हुए थे, जिन पर लिखा हुआ था, ‘मोदी लाओ, देश बचाओ’.
पुलिस के मुताबिक, वोटिंग के दौरान उन्हें शिकायत मिली कि एक शख्स अपने कुत्ते पर बीजेपी के स्टीकर लगाकर घूम रहा है.
पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर के समय अंधेर अस्पताल के पास नवनाथ नगर इलाके के निवासी 65 साल के एकनाथ मोतीराम चौधरी को उनके कुत्ते के साथ देखा गया. कुत्ते का पूरा शरीर बीजेपी के चुनाव चिन्ह और ‘मोदी लाओ, देश बचाओ’ नारे से अटा पड़ा था.
उन्होंने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि वोटिंग के बीच कुत्ता और उसका मालिक शहर में घूम रहे हैं.
चौधरी के खिलाफ चुनाव नियमों को तोड़ने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 171 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है. नियमों के तहत मतदान के दिन प्रचार करने पर रोक रहती है.
अधिकारी ने बताया पुलिस ने म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन से कुत्ते को अपने पास रखने को कहा है.
सोमवार को महाराष्ट्र की 17 सीटों पर वोटिंग
महाराष्ट्र में सोमवार को 17 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई. इनमें मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, नंदुरबार, धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मावल, शिरुर और शिरडी सीट शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)