ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात का एक ऐसा गांव, जहां का हर कुत्ता है ‘करोड़पति’

‘मढ़ नी पति कुतरिया ट्रस्ट’ के पास करीब 70 कुत्ते हैं. हर कुत्ता करीब एक करोड़ रुपये का मालिक है. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साल 2014 में अक्षय कुमार की एक फिल्म आई थी 'एंटरटेनमेंट'. फिल्म में अक्षय के साथ एक कुत्ता भी लीड रोल में था. कुत्ते के मालिक पन्नालाल जौहरी ने मरने से पहले तीन हजार करोड़ रुपयों की जायदाद किसी और नहीं बल्कि कुत्ते के नाम ही कर दी थी. लेकिन अब रील नहीं रियल लाइफ में भी करोड़पति कुत्ते की कहानी सामने आई है.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात में मेहसाणा जिले के पंचोट गांव के कुत्ते इंसानों से भी ज्यादा अमीर हैं. इस गांव में कई ऐसे कुत्ते हैं, जिनके पास करोड़ों रुपये हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल मामला ये है कि पंचोट गांव में मेहसाणा बाईपास बनने की वजह से आसपास की जमीन की कीमतें आसमान छूने लगी हैं. एक बीघा जमीन की कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपये है. गांव में 'मढ़ नी पति कुतरिया ट्रस्ट' है, जिसके पास 21 बीघा जमीन है. ऐसे में इस जमीन की कुल कीमत 73.5 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.

ये जमीन भले ही इन कुत्तों के नाम न हो, लेकिन इससे होने वाली पूरी कमाई कुत्तों की भलाई में लगा दी जाती है. और इस ट्रस्ट के पास करीब 70 कुत्ते हैं. तो इस हिसाब से हर कुत्ता करीब एक करोड़ रुपये का मालिक है.

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष छगनभाई पटेल ने बताया कि गांव में जानवरों के लिए प्रेम भाव का इतिहास काफी लंबा है. उनके मुताबिक, 'मढ़ नी पति कुतरिया ट्रस्ट' की शुरुआत लोगों के जमीन के टुकड़े दान करने की परंपरा से हुई.

उन्होंने बताया कि हर साल इस जमीन पर खेती होती है. ऐसे में बुवाई से पहले जमीन की बोली लगाई जाती है. जो सबसे ज्यादा बोली लगाता है, उसे एक साल के लिए जमीन दे दी जाती है. इस नीलामी में लगभग एक लाख रुपये तक मिलते हैं. जो ट्रस्ट और कुत्तों की देखभाल में खर्च होते हैं.

ये भी पढ़ें- BMW कार से भी ज्यादा महंगा है ये कुत्ता

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×