केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने जब मई में घरेलू उड़ानों की सेवा को शुरू करने का ऐलान किया था तो तभी इन उड़ानों के किराए भी तय कर दिए गए थे. कोरोना महामारी को देखते हुए मंत्रालय ने ये फैसला किया था. तीन महीने के लिए तय हुए इस किराए की लिमिट को अब 24 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है. मंत्रालय की तरफ से ये जानकारी दी गई है. यानी तय सीमा से ऊपर कोई भी एयरलाइन कंपनी आपसे पैसा नहीं वसूल सकती हैं.
बता दें कि 25 मई से देश में एक तिहाई घरेलू उड़ानों को शुरू किया गया था. इसके बाद केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया था कि फ्लाइट्स का किराया भी तय कर दिया गया है. जिसे 7 सेक्शन में बांटा गया था. ये सभी सेक्शन दूरी के हिसाब से बांटे गए थे.
ये हैं 7 सेक्शन
- A सेक्शन में न्यूनतम किराया 2 हजार रुपये और अधिकतम 6 हजार रुपये
- B सेक्शन में न्यूनतम किराया 2500 रुपये और अधिकतम 7500 रुपये
- C सेक्शन में न्यूनतम किराया 3 हजार रुपये और अधिकतम 9 हजार रुपये
- D सेक्शन में न्यूनतम किराया 3500 रुपये और अधिकतम 10 हजार रुपये
- E सेक्शन में न्यूनतम किराया 4500 रुपये और अधिकतम 13 हजार रुपये
- F सेक्शन में न्यूनतम किराया 5500 रुपये और अधिकतम 15700 रुपये
- G सेक्शन में न्यूनतम किराया 6500 रुपये और अधिकतम 18600 रुपये
ऐसे बांटे गए हैं सेक्शन
इन सेक्शन को कुछ इस तरह बांटा गया है. जिन शहरों के बीच की दूरी 40 मिनट से कम होगी वो पहले सेक्शन में आएंगे. दूसरे सेक्शन में 40 मिनट से ज्यादा और 60 मिनट तक, तीसरे में 60 से 90 मिनट, चौथे में 90 मिनट से 120 मिनट, पांचवे सेक्शन में 2 से ढ़ाई घंटे, छठे सेक्शन में ढ़ाई घंटे से लेकर तीन घंटे और सातवें सेक्शन में तीन घंटे से लेकर साढ़े तीन घंटे का वक्त लेने वाली फ्लाइट को रखा गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)