ADVERTISEMENTREMOVE AD

घरेलू हवाई यात्रा करने वालों को झटका, सरकार ने करीब 13% तक बढ़ाया किराया

जानिए इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली से मुंबई तक की फ्लाइट का कितना होगा किराया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सरकार की तरफ से अब घरेलू उड़ानों का किराया (Domestic Flight Fare) बढ़ाने का ऐलान किया गया है. मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन की तरफ से बताया गया है कि 40 मिनट की दूरी वाली फ्लाइट्स में 11.53% और इससे ज्यादा समय वाली फ्लाइट्स के लिए अब 12.82% ज्यादा किराया देना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई से दिल्ली की फ्लाइट के लिए अधिकतम 1625 की बढ़ोतरी

अगर आसान भाषा में समझें तो इसका मतलब है कि 40 मिनट की फ्लाइट का किराया अब 2900 रुपये तक देना होगा. जो पिछले किराए से 300 रुपये ज्यादा होगा. इसके अलावा अगर 40 से 60 मिनट की दूरी वाली फ्लाइट्स की बात करे तो अब न्यूनतम किराया 3300 की बजाय 3700 रुपये तक हो गया है. इस दूरी के लिए अधिकतम किराया 11 हजार रुपये तक देना पड़ सकता है.

एयर टिकिट में इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली से मुंबई की फ्लाइट के लिए कम से कम 575 रुपये और अधिकतम 1625 रुपये चुकाने होंगे. यानी हवाई यात्रा करने वाले लोगों को ज्यादा जेब ढीली करनी होगी.

मंत्रालय की तरफ से घरेलू उड़ानों की क्षमता को भी बढ़ा दिया गया है. जिसके बाद अब 72 फीसदी क्षमता के साथ फ्लाइट्स उड़ान भर सकती हैं. कोरोना महामारी के चलते पहले इसे 65 फीसदी तक किया गया था. मंत्रालय का कहना है कि वो मौजूदा हालात को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

सरकार ने महामारी में तय किया था किराया

बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने हवाई यात्रा के लिए किराए पर एक कैप लगा दिया था. यानी न्यूनतम और अधिकतम किराया तय कर दिया गया था. जिसे हर बार अब रिवाइज किया जा रहा है. ऐसा सरकार ने इसलिए किया था, क्योंकि इस सेक्टर को महामारी में हुए नुकसान से थोड़ा भरपाई मिल सके, वहीं अधिकतम किराया इसलिए तय हुआ था कि एयरलाइन कंपनी लोगों से मनमाने दाम न वसूलने लगें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×