ADVERTISEMENTREMOVE AD

महंगी होगी हवाई यात्रा,घरेलू फ्लाइट्स के किराये में 30% तक बढ़ोतरी

मंत्रालय ने कहा कि किराये की ये नई सीमा 31 मार्च, 2021 तक या अगले आदेश तक लागू रहेगी.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में हवाई यात्रा करने के लिए अब आपको अपनी जेब से ज्यादा रुपये देने होंगे. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी प्राइस बैंड में घरेलू हवाई किराये की न्यूनतम और अधिकतम सीमा बढ़ा दिया है. किराये में ये बढ़ोतरी 10 से 30 फीसदी तक की गई है. इसके साथ ही, सरकार ने फ्लाइट्स को प्री-कोविड लेवल पर फ्लाइट के संचालन को भी 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है.

सरकार के इस फैसले से मुश्किल में चल रही एयरलाइंस इंडस्ट्री को तो बूस्ट मिलेगा, लेकिन आम आदमी की जेब पर खासा असर पड़ सकता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कितने देर के सफर के लिए देने होंगे कितने रुपये?

40 मिनट से कम की फ्लाइट के लिए अब यात्रियों को न्यूनतम 2200 रुपये और अधिकतम 7800 रुपये देने होंगे. इस बैंड की फ्लाइट का पहले न्यूनतम किराया 100 रुपये और अधिकतम 7800 रुपये था. इसी तरह से सरकार ने सभी बैंड की फ्लाइट के किराये में बदलाव किया है.

  • 40-60 मिनट की फ्लाइट के लिए अब न्यूनतम 2800 और अधिकतम 9800 रुपये देने होंगे.
  • 60-90 मिनट की फ्लाइट के लिए न्यूनतम 3300 और अधिकतम 11,700 रुपये देने होंगे.
  • 90-120 मिनट की फ्लाइट के लिए न्यूनतम 3900 और अधिकतम 13,000 रुपये देने होंगे.
  • 120-150 मिनट की फ्लाइट के लिए न्यूनतम 5000 और अधिकतम 16,900 रुपये देने होंगे.
  • 150-180 मिनट की फ्लाइट के लिए न्यूनतम 6100 और अधिकतम 20,400 रुपये देने होंगे.
  • 180-210 मिनट की फ्लाइट के लिए न्यूनतम 7200 और अधिकतम 24,200 रुपये देने होंगे.
0

मंत्रालय ने कहा कि किराये की ये नई सीमा 31 मार्च, 2021 तक या अगले आदेश तक लागू रहेगी. पिछले महीने, सरकार ने एयरलाइनों को औसत किराया से नीचे के टिकटों का केवल 20 प्रतिशत बेचने की अनुमति दी थी.

सरकार ने पिछले मई में घरेलू फ्लाइट्स का संचालन शुरू करने के साथ फ्लाइट्स को सात कैटेगरी में बांटा था.

मार्च 2020 में कोरोना वायरस महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन की वजह से 25 मार्च 2020 को सभी तरह की फ्लाइट्स पर रोक लगा दी गई थी. करीब दो महीने की रोक के बाद मई में फ्लाइट्स का संचालन फिर से शुरू हुआ था. दिसंबर 2020 में सरकार ने फ्लाइट्स को प्री-कोविड लेवल के 80 फीसदी तक संचालन की अनुमति दी थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×