बुधवार देर रात पेट्रोल के दाम में 13 पैसे की बढ़ोतरी करने के बाद एलपीजी के दामाें में भी 2.7 रुपये की बढ़ोतरी की है. दिल्ली में अब सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 430.64 रुपये से बढ़कर 432.71 रुपये हो गए हैं.
पेट्रोल के भी दाम बढ़े
बुधवार देर रात पेट्रोल के दामों में भी 13 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी और डीजल के भाव में 12 पैसे की कटौती की गई है.
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत देर रात से 66.10 रुपये प्रति लीटर हो गई है . वहीं डीजल की कीमत घटकर 54.57 रुपये प्रति लीटर होगी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)