अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से पहले जोरो-शोरों से तैयारियां चल रही हैं. डोनाल्ड ट्रंप, सोमवार 24 फरवरी को नई दिल्ली पहुंचेंगे. ट्रंप और उनकी टीम चाणक्यपुरी के 5-स्टार होटल आईटीसी मौर्य में रुकेगी. इसके मद्देनजर होटल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं, उन रास्तों की भी जांच की जा रही है, जहां से अमेरिकी राष्ट्रपति गुजरेंगे.
- ट्रंप के दौरे के लिए आईटीसी मौर्य होटल के सभी 438 कमरे बुक कर लिए गए हैं.
- डिप्लोमैटिक एन्क्लेव स्थित आईटीसी मौर्य में सुरक्षा कवर तीन चरणों में होगा.
- होटल की हर मंजिल पर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी मौजूद होंगे.
- पहले चरण में दिल्ली पुलिस की सुरक्षा शाखा के पुलिसकर्मी अमेरिका की सीक्रेट सर्विस के साथ मिलकर अंदरुनी सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे.
- सुरक्षा का दूसरा चरण होटल के लॉबी एरिया, पार्किंग, लॉन एरिया और पूल के आसपास होगा, जबकि तीसरे चरण में जिला पुलिस के कर्मी होंगे.
- होटल के सामने बहुत बड़ा ग्रीन जोन है. वहां भी सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे.
- आईटीसी मौर्य के पास में स्थित ताज पैलैस होटल में भी सुरक्षाकर्मी कड़ी निगरानी रख रहे हैं.
- आईटीसी मौर्य में जिस मंजिल पर ग्रैंड प्रेजीडेंशियल सुइट स्थित है, वहां होटल के ज्यादातर कर्मियों को जाने की अनुमति नहीं है.
- सूत्रों के मुताबिक, होटल में पिछले दो हफ्तों से सुरक्षा बंदोबस्त चल रहे हैं. एनएसजी कमांडो और दिल्ली पुलिस के कर्मी नियमित रूप से हर मंजिल पर गश्त दे रहे हैं. अमेरिकी दूतावास के अधिकारी भी तैयारियों पर नजर रख रहे हैं.
- सूत्रों ने बताया कि जिस वक्त ट्रंप और उनके टीम के लोग होटल में होंगे, उस दौरान दूसरे मेहमानों के लिए होटल बंद होगा.
ट्रंप दौरे के लिए सुरक्षा पुख्ता
सरदार पटेल मार्ग पर रात में साफ तस्वीर लेने के साथ ही हाई-डेफिनिशन वाले सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि 24 घंटे स्थिति पर नजर रखी जा सकें. होटल आईटीसी मौर्य इसी मार्ग पर स्थित है. सुरक्षा बंदोबस्त के लिए छह जिलों के पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)