ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरबों के रियल-एस्टेट से गोल्फ क्लब तक, जानें कितने अमीर हैं ट्रंप

फोर्ब्स के सितंबर 2019 के आंकड़ों के मुताबिक, ट्रंप के पास करीब 3 बिलियन डॉलर की संपत्ति है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार भारत आ रहे हैं. ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मिलानिया भी आ रही हैं. साथ ही एक उच्च-स्तरीय डेलिगेशन भी भारत आ रहा है. इस डेलिगेशन में ट्रंप की बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनर भी शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डोनाल्ड ट्रंप गुजरात के अहमदाबाद में 22 किमी लंबा रोड शो करने वाले हैं. इसके बाद वो मोटेरा स्टेडियम में करीब एक लाख लोगों को संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति ट्रंप भारत में खासे लोकप्रिय हैं.

0

रियल एस्टेट सेक्टर में मशहूर नाम

डोनाल्ड ट्रंप 2016 में राष्ट्रपति बनने की दौड़ में शामिल होने से पहले एक सफल बिजनेसमैन थे. उनका नाम अमेरिका के रियल एस्टेट कारोबार में काफी मशहूर था. फोर्ब्स के सितंबर 2019 के आंकड़ों के मुताबिक, ट्रंप के पास करीब 3 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. इसमें उनका कैश, पर्सनल एसेट, न्यूयॉर्क और उसके बाहर रियल एस्टेट संपत्ति, उनके ब्रांड बिजनेस, गोल्फ क्लब और क्लब्स शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूयॉर्क में संपत्ति

न्यूयॉर्क में ही डोनाल्ड ट्रंप के पास करीब 1 बिलियन डॉलर की रियल एस्टेट संपत्ति है. इसमें ट्रंप टावर, ट्रंप प्लाजा, ट्रंप वर्ल्ड टावर, ट्रंप पार्क एवेन्यू शामिल हैं. इसमें सबसे महंगा ट्रंप टावर है. उसकी कीमत करीब 240 मिलियन डॉलर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आयरलैंड में भी है ट्रंप का गोल्फ क्लब

डोनाल्ड ट्रंप के पास अमेरिका में ही 10 गोल्फ क्लब हैं. इसके अलावा उनके पास फ्लोरिडा में भी एक प्राइवेट क्लब है. ट्रंप के पास अमेरिका के बाहर भी गोल्फ क्लब हैं. वो स्कॉटलैंड में दो और आयरलैंड में एक गोल्फ क्लब के मालिक हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप के पास अपने दो एयरक्राफ्ट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास दो प्राइवेट एयरक्राफ्ट और तीन हेलिकॉप्टर हैं. इनकी कुल कीमत करीब 32 मिलियन डॉलर है. ट्रंप ने अपने लिए ट्रंप टावर में पेंटहाउस रिजर्व रखा है. इस 11,000 स्क्वायर फुट के पेंटहाउस की कीमत करीब 54 मिलियन डॉलर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×