ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेलंगाना का ये शख्स करता है ट्रंप की पूजा, उनके लिए रखता है उपवास

शख्स ने भारत सरकार से अपील की है की उसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने दिया जाये.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तेलंगाना के जनगांव जिले में एक एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने भारत सरकार से अपील की है कि उसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने दिया जाये. इस शख्स के घर में ट्रंप की एक एक मूर्ति है, जिसकी वो पूजा करता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोज करता है ट्रंप की पूजा

शख्स ने भारत सरकार से अपील की है की उसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने दिया जाये.
बुस्सा कृष्णा रोज ट्रंप की पूजा करता है.
(फोटो : ANI)

बुस्सा कृष्णा नाम के इस शख्स ने पिछले साल ट्रंप की 6 फिट की एक मूर्ति अपने घर में लगायी थी. और तब से ये उसकी पूजा भी करता है. बुस्सा ने भारत सरकार से अपील की है कि ट्रंप के दो दिवसीय भारत दौरे पर उसकी मुलाकात ट्रंप से करवाई जाये.

ट्रंप की लंबी उम्र के लिए रखता हैं उपवास

शख्स ने भारत सरकार से अपील की है की उसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने दिया जाये.
बुस्सा कृष्णा चाहते हैं कि भारत-अमेरिका संबंध मजबूत रहें
(फोटो:ANI)

बुस्सा कृष्णा ने बताया कि

“मैं चाहता हूं कि भारत-अमेरिका संबंध मजबूत रहें. हर शुक्रवार मैं ट्रंप की लंबी उम्र के लिए उपवास करता हूं. मैं अपने साथ हमेशा उनकी तस्वीर भी रखता हूं और कोई भी काम शुरू करने से पहले उनसे प्रार्थना करता हूं , मैं उनसे मिलना चाहता हूं ये मेरा सपना है, और मैं चाहता हूं सरकार इसमें मेरी मदद करे .”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मिलानिया ट्रंप के साथ 24-25 फरवरी को दो दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं. लेकिन इस बार का अमेरिका के राष्ट्रपति का दौरा बाकी के दौरों से अलग है. इस बार प्रेसिडेंट ट्रंप की यात्रा दिल्ली से नहीं बल्कि गुजरात के अहमदाबाद से शुरू होगी. गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप वॉशिंगटन से 24 फरवरी को सीधे अहमदाबाद आएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×