अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मिलानिया ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत आ रहे हैं. अपने दो दिन के दौरे पर ट्रंप देश की राजधानी दिल्ली नहीं, बल्कि सीधा गुजरात के अहमदाबाद जाएंगे. गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप वाशिंगटन से 24 फरवरी को सीधे अहमदाबाद आएंगे.
उन्होंने कहा, "ट्रंप के लिए 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है, जिसके लिए मोटेरा स्टेडियम में 1 लाख से भी ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे. ये कार्यक्रम गुजरात के लिए ऐतिहासिक साबित होगा."
ट्रंप ने कहा था 50 से 70 लाख लोग स्वागत के लिए होंगे
इससे पहले ट्रंप ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा था कि पीएम मोदी ने उन्हें कहा है कि उनके स्वागत के लिए 50-70 लाख लोग होंगे. ट्रंप ने कहा,
“इस सप्ताह के अंत में पीएम मोदी से बात की और बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि एयरपोर्ट से अहमदाबाद के न्यू स्टेडियम (मोटेरा स्टेडियम) तक 50 से 70 लाख लोग स्वागत के लिए होंगे.”
ट्रंप और मिलानिया ताजमहल का करेंगे दीदार
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी की शाम आगरा जाएंगे और ताजमहल का दीदार भी करेंगे. बताया जा रहा है कि ट्रंप आगरा के खेरिया से ताजमहल तक 15 किलोमीटर सड़क से जाएंगे. ट्रंप की सुरक्षा के लिए छह हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की योजना है.
सुत्रों के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा में एटीएस के कमांडो सहित 10 एसपी, 18 एएसपी, 75 डिप्टी एसपी, 200 इंस्पेक्टर, 350 दरोगा, चार हजार हवलदारों की तैनाती की जाएगी. इसके साथ ही अर्धसैनिक बलों की 16 कंपनी भी लगाई जाएंगी.
'नमस्ते ट्रंप' से होगा डोनाल्ड का स्वागत, पीएम के साथ रोड शो
डोनाल्ड ट्रंप की अहमदाबाद यात्रा से पहले अहमदाबाद नगर निगम ने ‘नमस्ते ट्रंप’वाले पोस्टर ट्वीट किए थे. ट्रंप अहमदाबाद के गांधी आश्रम जाएंगे और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ 22 किलोमीटर लंबे रोड शो में हिस्सा लेंगे.
इसके बाद दोनों नेता मोटेरा में एक नये क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे और वहां एक सभा को संबोधित करेंगे. पहले ऐसा अनुमान था कि इस कार्यक्रम का नाम ‘खेम छो ट्रंप’ होगा लेकिन पोस्टरों ने इसकी पुष्टि की है कि अब यह ‘नमस्ते ट्रंप’ होगा.
देश के उद्योगपतियों से 25 फरवरी को डोनाल्ड ट्रंप करेंगे मुलाकात
25 फरवरी को देश के प्रमुख उद्योगपतियों से ट्रंप मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात का मकसद दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को मजबूती देना है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक राउंड-टेबल मीटिंग आयोजित की जाएगी, जिसमें ट्रंप प्रमुख कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे. बैठक में मुकेश अंबानी, सुनील भारती मित्तल, एन चंद्रशेखरन, आनंद महिंद्रा, ए एम नाइक और किरण मजूमदार शॉ शामिल हो सकते हैं.
ट्रंप का पूरा शेड्यूल-
24 फरवरी
- 24 फरवरी की दोपहर अहमदाबाद आगमन
- इसके बाद ट्रंप करेंगे रोड शो
- फिर ट्रंप जाएंगे साबरमती आश्रम
- शाम को 3 बजे पहुंचेंगे मोटेरा स्टेडियम
- शाम 4.30 पर अहमदाबाद के लिए निकलेंगे
- 24 फरवरी की रात को दिल्ली में PM मोदी के साथ डिनर
25 फरवरी
- राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत समारोह
- ट्रंप जाएंगे राजघाट
- हैदाबाद भवन में टेबल
- CEOs के साथ राउंड टेबल
- राजभवन में डिनर
- रात 10 बजे अमेरिका के लिए प्रस्थान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)