ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी से बड़ी डील पर होगी बात,मोटेरा में ट्रंप के भाषण की खास बातें

गुजरात के अहमदाबाद में मोटेरा स्टेडियम में अमेरिका के राष्ट्रपति ने भाषण दिया.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात के अहमदाबाद में मोटेरा स्टेडियम में अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने करीब आधे घंटे का भाषण दिया. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में भारत के विकास की बात की और पीएम मोदी की तारीफ में पुल बांधे. साथ ही उन्होंने भारत के साथ आगे होने वाले करारों, सौदों के बारे में बात की. उन्होंने भारत और अमेरिका के साझा हितों और आंतकवाद पर भी बात की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. अमेरिका के लिए खास है भारत

ट्रंप ने कहा कि हम 8 हजार मील की यात्रा कर यही संदेश देने आए हैं - अमेरिका भारत की कद्र करता है, प्यार करता है, और हमेशा करेगा. इस अनूठे स्वागत को हम हमेशा याद रखेंगे. आज से भारत की हमारे दिलों में खास जगह होगी.

2. PM मोदी की तारीफ

ट्रंप ने अपने भाषण में काफी देर पीएम मोदी की तारीफ की. ट्रंप ने कहा कि एक चाय वाले से शुरुआत कर मोदी जहां पहुंचे हैं वो काबिले तारीफ है. सब मोदी को प्यार करते हैं, लेकिन वो बहुत टफ हैं. मोदी आप सिर्फ गुजरात के गर्व नहीं है, आप सबूत हैं कि मेहनत से भारतीय कुछ भी हासिल कर सकते हैं. मोदी की कहानी तरक्की की एक नायाब कहानी है, जैसी भारत की भी कहानी है. भारत की कहानी - ग्रोथ और मजबूत लोकतंत्र की कहानी है.

3. भारत की तरक्की का जिक्र

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत मानवता के लिए एक उम्मीद है. एक दशक में भारत ने 170 मिलियन लोगों को गरीबी से मुक्त किया. हर मिनट 12 भारतीय गरीबी से मुक्त हो रहे हैं. 320 मिलियन लोग अब इंटरनेट से जुड़े हैं. 70 मिलियन घरों को रसोई गैस मिली. मोदी ने हर गांव में बिजली पहुंचाई.ये सब काबिल-ए-तारीफ है क्योंकि ये सब आपने एक लोकतांत्रिक सिस्टम में किया है. इसलिए 70 सालों में भारत की तरक्की अनूठी है.

4. भाषण में स्वामी विवेकानंद का जिक्र

ट्रंप ने अपने भाषण में स्वामी विवेकानंद का जिक्र किया. उन्होनें कहा कि जैसा की महान धार्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद ने एक बार कहा था कि जिस पल मुझे हर इंसान के सामने खड़े होकर उसमें भगवान के दर्शन होते हैं उस पल में मुक्त हो जाता हूं. भारत और अमेरिका में हम ये जानते हैं कि हम किसी बड़े मकसद से पैदा हुए हैं.

5. बॉलीवुड, भांगड़ा, रोमांस और आपसी सौहार्द्र की बात

ट्रंप ने बॉलीवुड, भांगड़ा, रोमांस और DDLJ की तारीफ की. ट्रंप ने सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली का नाम लिया. भारत वो देश है जहां दिवाली पर बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया जाता है. भारत वो देश है जहां कुछ दिन में होली जैसा खूबसूरत त्योहार मनाया जाएगा. भारत में कानून का राज है , हर शख्स को आजादी है. यहां हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई मिलजुल कर रहते हैं. भारत में 100 से ज्यादा भाषाएं बोली जाती हैं, 24 से ज्यादा राज्य हैं, लेकिन भारत एकजुट है. भारत की एकता पूरे विश्व के लिए प्रेरणा है. अमेरिका में रहने वाले 40 लाख भारतीय मेरे प्रिय हैं.

6. भारत से मजूबत रिश्ते चाहता है अमेरिका

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत से रिश्ते मजबूत करना चाहता है. अमेरिका में अभूतपूर्व तरक्की हो रही है. अमेरिका में बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर पर नीचे है. हमारी सेना दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना है. मैं भारत में हमारी साझेदारी बढ़ाने आया हूं.

7. 3 बिलियन डॉलर का समझौता होगा

हमारे रिश्ते तब और मजबूत हुए जब दोनों देशों की सेनाओं ने साझा युद्ध अभ्यास किया. हम भारत को अत्याधुनिक रक्षा उपकरण देने की उम्मीद करते हैं. हम कल 3 बिलियन डॉलर के रक्षा उपकरण सौदे पर हस्ताक्षर करेंगे.

8. इस्लामिक आतंकवाद से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध

ट्रंप ने अपने भाषण में इस्लामिक आतंकवाद शब्द का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों देश इस्लामिक आतंकवाद से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं. दोनों देश आतंकवाद से पीड़ित हैं. मेरे नेतृत्व में इस्लामिक आतंकवाद को कड़ी चुनौती दी गई. ISIS का सफाया हो गया, बगदादी मारा गया.

9. पाकिस्तान पर नरम-गरम

पाकिस्तान भारत और अमेरिका के संबंधों का पेचीदा मुद्दा है. पाकिस्तान पर बोलते हुए ट्रंप ने कहा - अमेरिकी नागरिकों के लिए खतरा किसी भी शख्स को हमारी धरती पर आने नहीं दिया जाएगा. आतंकवादी संगठनों के खात्मे के लिए हम पाकिस्तान के साथ काम कर रहे हैं. पाकिस्तानी जमीन से आतंकवाद की सप्लाई रोकने पर काम कर रहे हैं. हमारे पाकिस्तान से अच्छे संबंध हैं

10. मोदी से होगी बड़ी ट्रेड डील पर बात

ट्रंप ने कहा है कि पीएम मोदी से मैं बड़ी ट्रेड डील पर बात करूंगा. उम्मीद है कि हम अच्छी डील पर सहमत होंगे, लेकिन मोदी टफ नेगोशिएटर हैं. भारत और अमेरिका एक दूसरे के लिए बड़े बाजार हैं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×