ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत की हालत नाजुक,कोविड से बचने के लिए वैक्सीनेशन ही उपाय: फाउची

भारत में कई दिनों से रोजाना 4 लाख से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका के मशहूर महामारी विशेषज्ञ एंथनी फाउची ने भारत में बढ़ते कोरोना मामलों पर कहा है कि इस संकट से बचने का वैक्सीनेशन की एकमात्र समाधान है. उन्होंने इस वायरस से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाने की बात की. फाउची ने ये भी कहा कि भारत ऑक्‍सीजन की कमी, पीपीई किट और दूसरे मेडिकल उपकरणों की कमी से जूझ रहा है ऐसे वक्त में अमेरिका जैसे देशों को उसकी मदद करनी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉ. फाउची ने कहा कि भारत की हालत बेहद नाजुक है उनको तत्काल अस्थायी अस्पताल बनाने की जरूरत है, जिस तरह एक साल पहले चीन ने बनाया था. फाउची ने कहा भारत में ऑक्सीजन के हालात बेहद नाजुक हैं. लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाना दुखद है. अस्पताल में बिस्तरों, ऑक्सीजन, पीपीई किट और अन्य चिकित्सा आपूर्ति की समस्या है. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की जरूरत है.

बता दें कि फाउची का ये बयान ऐसे वक्त में आया है, जब भारत में कई दिनों से रोजाना 4 लाख से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. वहीं करीब 4 हजार लोगों की रोजाना मौत हो रही है.

बता दें कि पिछले महीने ही एंथनी फाउची ने बताया था कि भारत की स्वदेशी कोवैक्सीन कोरोना वायरस के 617 वैरिएंट को निष्क्रिय करने में सफल रही है.

ये ऐसा मामला है जहां हम रोजाना आ रहे डेटा को स्टडी कर रहे हैं. लेकिन, हालिया डेटा यही कहता है कि कोवैक्सीन 617 वेरिएंट्स को निष्क्रिय करने में सफल रही है. भारत में जो मुश्किलें हम देख रहे हैं, वैक्सीनेशन इन मुश्किलों को बेहद अहम साबित हो सकता है
डॉ. एंथनी फाउची

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×