ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोरखपुर में जालसाजी केस में गिरफ्तार किए गए डॉ कफील खान

गोरखपुर की कैंट पुलिस ने एसपी विनय सिंह के नेतृत्व में कफील अहमद खान और उनके बड़े भाई आदिल खान को गिरफ्तार किया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पिछले साल गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत का केस सामने आने के बाद सुर्खियों में आए डॉक्टर कफील अहमद खान को जालसाजी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. गोरखपुर की कैंट पुलिस ने एसपी विनय सिंह के नेतृत्व में कफील अहमद खान और उनके बड़े भाई आदिल खान को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि कफील अहमद ने एक शख्स की फोटो और दस्तावेज का इस्तेमाल कर फर्जी खाता खुलवाया था. इस खाते से 2 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

करीब 7 महीने जेल में बंद थे डॉक्टर कफील

पिछले साल अगस्त में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत का मामला सामने आया था. उस मामले में डॉ कफील आरोपी बनाए गए थे. 2 सितंबर को उन्हें जेल भेज दिया गया, इस साल 25 अप्रैल को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी.

जेल से बाहर आने के बाद कफील ने साजिश का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि पूरे मामले को दबाने के लिए सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई गई,बदनाम किया गया.

बहराइच में पुलिस ने लिया था हिरासत में

रविवार को बहराइच में उन्हें जिला अस्पताल में अव्यवस्था फैलाने के आरोप में हिरासत में लिया गया था, बाद में मजिस्ट्रेट के आदेश पर उन्हें रिहा किया गया. अब उन्हें जालसाजी के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×