ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व IMA चीफ डॉक्टर केके अग्रवाल का कोरोना से निधन

पिछले कई दिनों से दिल्ली के एम्स में चल रहा था इलाज, 64 साल की उम्र में हुआ निधन

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश के बड़े डॉक्टर और पद्म श्री पुरस्कार से नवाजे गए केके अग्रवाल का कोरोना से निधन हो गया है. कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां कई दिनों तक कोरोना से जंग लड़ने के बाद 17 मई देर रात उनका निधन हो गया. डॉ केके अग्रवाल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे डॉ अग्रवाल

बताया गया है कि 62 वर्षीय डॉ अग्रवाल करीब दो हफ्ते पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. डॉ अग्रवाल एक कार्डियोलॉजिस्ट थे और हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के चीफ थे. उन्हें 2010 में पद्म श्री पुरस्कार दिया गया था.

दिल्ली से ही अपनी स्कूली पढ़ाई करने वाले डॉक्टर अग्रवाल ने नागपुर से एमबीबीएस किया था. वो लोगों के बीच अपने बेहद सरल व्यवहार के लिए जाने जाते थे. कोरोनाकाल में भी उन्होंने यू-ट्यूब चैनल के जरिए लगातार लोगों की मदद की और उनके सवालों का जवाब देते रहे. उन्होंने कोरोना वायरस के हर लक्षण और बचाव के बारे में वीडियो बनाकर लोगों तक पहुंचाया. इसके अलावा भी अग्रवाल तमाम विषयों पर लोगों के सवाल लेते और उन्हें सही इलाज की सलाह देते थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×