ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉ नाजिम हुसैन जाफरी जामिया के नए रजिस्ट्रार बने

डॉ. जाफरी ने एएमयू में संयुक्त नियंत्रक परीक्षा के रूप में भी काम किया है

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

डॉ. नाजिम हुसैन जाफरी ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव (रजिस्ट्रार) के रूप में अतिरिक्त कार्यभार संभाला. वो जामिया के परीक्षा नियंत्रक भी हैं. निवर्तमान रजिस्ट्रार और आईपीएस अधिकारी एपी सिद्दीकी अपने मूल कैडर हिमाचल प्रदेश लौट गए हैं. डॉ. जाफरी ने इतिहास की 5 पुस्तकें लिखी हैं और 20 से अधिक शोधपत्र लिखे हैं. उन्होंने इतिहास पर कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एपी सिद्दीकी ने विश्वविद्यालय में कुलसचिव के रूप में चार साल तक कार्य किया. प्रशासनिक और अकादमिक अनुभव रखने वाले डॉ.जाफरी 1 जनवरी, 2020 को जामिया मिल्लिया इस्लामिया में परीक्षा नियंत्रक के रूप में शामिल हुए थे. डॉ.जाफरी जेएमआई में आने से पहले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में संयुक्त कुलसचिव (ज्वाइंटर जिस्ट्रार) थे.

कई पदों पर कर चुके हैं काम

इससे पहले, डॉ. जाफरी ने एएमयू में संयुक्त नियंत्रक परीक्षा के रूप में भी काम किया है. उन्होंने एएमयू के रजिस्ट्रार के रूप में भी कार्य किया है. एएमयू से इतिहास में पीएचडी डॉ. जाफरी ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक (मध्यप्रदेश) के पहले रजिस्ट्रार के रूप में भी कार्य किया है. बाद में उन्होंने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में परीक्षा नियंत्रक के रूप में कार्य किया.

जामिया विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी अहमद अजीम ने कहा कि डॉ. नाजि़म हुसैन जाफरी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती उर्दू अरबी-फारसी विश्वविद्यालय, लखनऊ, यूपी में इसके रजिस्ट्रार के रूप में भी काम किया है. डॉ. जाफरी ने एएमयू में लेक्च रर के रूप में भी काम किया है और बाद में वे प्रशासनिक पक्ष में चले गए और एएमयू में डिप्टी रजिस्ट्रार के रूप में काम करना शुरू किया. वह एक सदस्य के रूप में यूजीसी की विभिन्न समितियों से जुड़े रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×