ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिशन शक्ति पर DRDO चेयरमैन का बयान, NSA डोभाल ने लिया था फैसला

मिशन शक्ति को लेकर डीआरडीओ के चेयरमैन का बयान

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

मिशन शक्ति को लेकर डीआरडीओ के चेयरमैन जीएस रेड्डी का बयान सामने आया है. उन्होंने खुलकर बताया है कि कैसे इस मिशन को अंजाम दिया गया और इसकी तैयारियां कब से की जा रही थीं. मिशन शक्ति की घोषणा होते ही इसका क्रेडिट लेने की होड़ लग गई थी. बताया जा रहा था कि इसे यूपीए सरकार के दौरान ही शुरू कर दिया गया था. लेकिन डीआरडीओ के चेयरमैन का कहना कुछ और है. उन्होंने इस मिशन का सबसे बड़ा क्रेडिट नेशनल सेक्यॉरिटी एडवाइजर (एनएसए) अजीत डोभाल को दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डोभाल ने मिशन को दी थी हरी झंडी

डीआरडीओ के चेयरमैन जीएस रेड्डी का कहना है कि इस मिशन का सबसे बड़ा क्रेडिट मैं एनएसए अजीत डोभाल को देता हूं. डोभाल ने ही मिशन को हरी झंडी दी थी. रेड्डी ने कहा, मैं एनएसए डोभाल जिन्हें हम रणनीतिक मामलों में रिपोर्ट करते हैं, उन्हें इसका क्रेडिट देना चाहता हूं. उन्होंने ही हमें निर्देश दिए थे कि हम ऐसा टेस्ट कर सकते हैं. पीएम मोदी से सहमति लेने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया. इसके बाद हमने इस पर काम किया और टेस्ट पूरा कर दिखाया.

इस मिशन की जानकारी पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में दी. उन्होंने बताया कि हमने सिर्फ तीन मिनट में एक घूमती हुई सैटेलाइट को निशाना बनाया है. रूस, अमेरिका और चीन के बाद भारत ऐसा करने वाला चौथा देश बन चुका है

दो साल पहले शुरू हुआ प्रोजेक्ट

ए-सैट मिसाइल प्रोजेक्ट के बारे में रेड्डी ने बताया कि यह दो साल पहले शुरू हुआ था. इसके लिए तभी से तैयारियां की जा रही थीं. लेकिन हम पिछले 6 महीने से मिशन की तैयारियों में जुटे थे. रेड्डी ने कहा कि अब हमारी ए-सैट मिसाइल लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में मौजूद किसी भी सैटेलाइट को मार गिराने में सक्षम है. लेकिन इसके बावजूद हमने एक लो एल्टीट्यूड वाली सैटेलाइट को चुना. क्योंकि हम एक जिम्मेदार देश की तरह अंतरिक्ष में मौजूद सभी तरह की सैटेलाइट्स को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एंटी सैटेलाइट वैपन है G-SAT

रेड्डी ने बताया कि जी-सैट एक एंटी सैटेलाइट वैपन है. इस मिसाइल को उस टेक्नॉलजी से बनाया गया है जो आमतौर पर बैलिस्टिक मिसाइलों के लिए इस्तेमाल होती है. जिनसे किसी भी कार या गाड़ी को निशाना बनाया जा सकता है. यह पृथ्वी मिसाइल की तरह नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डीआरडीओ चेयरमैन ने बताया कि हमने 'काइनेटिक किल' के तहत सैटेलाइट को टारगेट किया. इसका मतलब है कि हमने सीधे टारगेट को हिट किया. हम इस ('काइनेटिक किल') टर्म को कई अन्य तकनीकों में भी इस्तेमाल करते हैं. इसमें हम सटीक निशाना साधने में कामयाब होते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×