ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहिणी कोर्ट ब्लास्ट मामले में DRDO साइंटिस्ट गिरफ्तार, वकील के साथ थी रंजिश

पड़ोस में रहने वाले वकील को मारना चाहता था साइंटिस्ट, स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट ब्लास्ट (Rohini Court Bomb blast) मामले में पुलिस ने डीआरडीओ के एक साइंटिस्ट को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि साइंटिस्ट ने ही आपसी रंजिश के चलते कोर्ट में बम रखा था. कोर्ट में जहां पर विस्फोटक रखा गया, वो इस साइंटिस्ट के पड़ोसी और पेशे से वकील का चेंबर था. जिसे वो मारना चाहता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी साइंटिस्ट को गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरोपी साइंटिस्ट तक ऐसे पहुंची दिल्ली पुलिस

पुलिस के मुताबिक डीआरडीओ के साइंटिस्ट ने पुरानी आपसी रंजिश के चलते ऐसा किया. दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में 9 दिसंबर को ब्लास्ट हुआ था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इसकी जांच कर रही थी.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि , इस पूरे मामले को लेकर स्पेशल सेल की टीम ने जांच शुरू की. ब्लास्ट के दिन कोर्ट में आने वाली करीब 1 हजार गाड़ियों की चेकिंग की गई. इसके अलावा करीब 100 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. उन्होंने बताया कि,

"कोर्ट में ब्लास्ट के लिए अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया था. जो कि आसानी से उपलब्ध हो जाता है. लेकिन ब्लास्ट सिर्फ डेटोनेटर में हुआ, एक्सप्लोसिव में ब्लास्ट नहीं हो पाया. जिसके चलते ये छोटा ही धमाका था. अगर विस्फोटक में धमाका होता तो इससे काफी नुकसान भी हो सकता था."

पुलिस कमिश्नर की तरफ से बताया कि, जिस काले रंग के बैग में विस्फोटक रखा गया था, उसमें लगे एक लोगो की जांच की गई. पता लगाया गया कि इस कंपनी का बैग किन दफ्तरों में ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता है. यहीं से पुलिस को केस में असली लीड मिली और वो आरोपी साइंटिस्ट तक पहुंची.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×