ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर में उड़ रहा था हथियारों से भरा ड्रोन, BSF ने मार गिराया

ड्रोन में बांधे गए थे काफी ज्यादा एडवांस हथियार, ग्रेनेड भी मिले

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर सिक्यॉरिटी फोर्स (बीएसएफ) को एक बड़ी कामयाबी मिली है. बीएसएफ के हाथ एक बड़ा ड्रोन लगा है, जिसमें हथियार सप्लाई हो रहे थे. जैसे इस ड्रोन को देखा तो बीएसएफ ने पहचान करते हुए पता लगाया कि ये सेना का नहीं है. इसके बाद ड्रोन को गोली मारकर नीचे गिराया गया. लेकिन जब उसके पास जाकर देखा तो उसमें काफी मात्रा में खतरनाक हथियार बांधे गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीएसएफ को जिस तरह के हथियार इस ड्रोन से मिले हैं, उनसे आशंका जताई जा रही है कि आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे. इस घटना को लेकर बीएसएफ जम्मू फ्रंटीयर के आईजी एनएस जामवाल ने कहा,

“जिस तरह के हथियार हमने इस ड्रोन से बरामद किए हैं, उनसे यही लगता है कि जिसने भी ये भेजा था वो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था. इसमें कोई शक नहीं है कि ये ड्रोन पाकिस्तान से आया है.”
ड्रोन में बांधे गए थे काफी ज्यादा एडवांस हथियार, ग्रेनेड भी मिले
7 हैंड ग्रेनेड भी ड्रोन के साथ सप्लाई किए जा रहे थे
(फोटो:ANI)

अमेरिकन कार्बाइन भी बरामद

इस ड्रोन से बंधी हुई एक अमेरिकन कार्बाइन गन भी बरामद हुई है. इसके अलावा दो मैगजीन और 7 हैंड ग्रेनेड भी ड्रोन के साथ सप्लाई किए जा रहे थे. हालांकि आतंकियों तक पहुंचने से पहले ही बीएसएफ की नजर इस पर पड़ी और ड्रोन को नीचे गिराया गया. फिलहाल सभी हथियारों को बीएसएफने अपने कब्जे में ले लिया है.

ड्रोन में बांधे गए थे काफी ज्यादा एडवांस हथियार, ग्रेनेड भी मिले
ड्रोन से बंधी हुई एक अमेरिकन कार्बाइन गन भी बरामद हुई
(फोटो:ANI)

सुरक्षाबलों को ये यकीन है कि पाकिस्तान से ही आतंकियों की मदद के लिए ये हथियार सप्लाई किए जा रहे थे, लेकिन फिर भी इसकी जीपीएस ट्रैकिंग हो रही है और पता लगाया जा रहा है कि आखिर इसे कहां से उड़ाया जा रहा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×