ADVERTISEMENTREMOVE AD

आतंकियों के साथ पकड़े गए देविंदर सिंह को 15 दिन की NIA रिमांड

जम्मू-कश्मीर के बर्खास्त DSP देविंदर सिंह को NIA कोर्ट ने 15 दिनों की रिमांड पर भेजा है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आतंकवादियों के साथ सांठगांठ के आरोप में गिरफ्तार किए गए जम्मू-कश्मीर के बर्खास्त DSP देविंदर सिंह को NIA कोर्ट ने 15 दिनों की रिमांड पर भेजा है. देविंदर सिंह के साथ गिरफ्तार किए गए तीन हिजबुल आतंकियों को भी रिमांड पर भेजा गया है.

देविंदर सिंह समेत गिरफ्तार किए गए चार लोगों को आज जम्मू के NIA कोर्ट में पेश किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने 18 जनवरी को गिरफ्तार जम्मू-कश्मीर के बर्खास्त डीएसपी देविंदर सिंह और हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादियों के खिलाफ जांच का जिम्मा अपने हाथों में लिया था. केंद्रीय गृह मंत्रालय से आदेश मिलने के बाद एनआईए ने देविंदर और तीन आतंकवादियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

एक दिन पहले बुधवार को एनआईए ने श्रीनगर में देविंदर सिंह के घर पर फिर से छापे मारे थे. 11 जनवरी को हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर नवीद बाबू, उसके साथी रफी और इरफान नाम के एक वकील के साथ कुलगाम के पास हाइवे पर एक कार से गिरफ्तार किया गया था. वह कथित रूप से इरफान के साथ पाकिस्तान यात्रा करने में मदद करने के लिए बाबू को जम्मू ले जा रहे थे.

देविंदर सिंह का अफजल गुरू से था संबंध?

देविंदर सिंह के मामले पर बवाल के बीच 2001 संसद हमले मामले में फांसी पर लटकाए जा चुके अफजल गुरू का भी उनके साथ कनेक्शन सामने आ रहा है.

'द वायर' की रिपोर्ट के मुताबिक, अफजल गुरू ने अपने एक खत में एक पुलिस अधिकारी देविंदर सिंह का नाम लिया था, लेकिन उनकी संसद हमले में भूमिका की कोई जांच नहीं हुई थी.

सिंह के हिरासत में लिए जाने की खबर के बाद सोशल एक्टिविस्ट कविता कृष्णन ने भी ट्विटर पर लिखा कि अफजल ने अपने खत में देविंदर सिंह नाम के अधिकारी का जिक्र किया था और अब सिंह के 'आतंकियों के साथ पकड़े जाने की खबर आई है."

ये भी पढ़ें : कश्मीर में पकड़े गए DSP देविंदर का आतंकी अफजल से क्या संबंध है?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×