3 साल बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University Elections) को फिर से छात्रसंघ मिल गया है. DUSU के चुनावों में बीजेपी समर्थित छात्र संगठन- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की एक बार फिर शानदार जीत हुई है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ में 4 सेंट्रल पैनल पदों में से 3 पर ABVP ने बाजी मारी है जबकि वाइस प्रेसिडेंट पद पर कांग्रेस समर्थित NSUI के उम्मीदवार की जीत हुई है. ये रहे नतीजे:
प्रेसिडेंट- तुषार डेढ़ा (ABVP) की जीत
वाइस प्रेसिडेंट- अभि दहिया (NSUI) की जीत
सेक्रेटरी- अपराजिता (ABVP) की जीत
ज्वाइंट सेक्रेटरी- सचिन बैसला (ABVP) की जीत
DUSU Election 2023: किसको मिले, कितने वोट?
प्रेसिडेंट
तुषार डेढ़ा (ABVP)- 23,460
हितेश गुलिया (NSUI) - 20,345
आयशा अहमद खान (AISA) - 3335
आरिफ सिद्दीकी (SFI) - 1838
तुषार डेढ़ा ने 3115 वोटों से जीत दर्ज की.
वाइस प्रेसिडेंट
अभि दहिया (NSUI)- 22,331
सुशांत धनखड़ (ABVP) - 20,502
अनुष्का चौधरी (AISA) - 3,492
अंकित (SFI)- 2906
अभि दहिया ने उपाध्यक्ष पद पर 1,829 वोट से जीत दर्ज की
सेक्रेटरी
अपराजिता (ABVP) - 24,534
यक्षना शर्मा (NSUI)- 11,597
अदिति त्यागी (SFI)- 5150
आदित्य प्रताप सिंह (AISA)- 3884
एबीवीपी की अपराजिता ने अपने विरोधी यक्षना शर्मा को 12,937 वोट से हराया.
ज्वाइंट सेक्रेटरी
सचिन बैसला (ABVP) - 24,954
शुभम कुमार (NSUI) - 14,960
अंजलि कुमारी (AISA)-- 4,195
निष्ठा सिंह (SFI)- 3311
9,994 वोटों से सचिन बैसला ने जीत दर्ज की.
DUSU चुनाव तीन साल के अंतराल के बाद 22 सितंबर को आयोजित किया गया था.
DUSU Election में ABVP का दबदबा बरकरार
पिछले छात्रसंघ चुनावों में 4 में से 3 पदों पर ABVP ने कब्जा जमाया था, जबकि 1 सीट कांग्रेस समर्थित NSUI के खाते में आई है. DUSU का पिछला चुनाव 2019 में हुआ था. इसके बाद 2020, 2021 और 2022 में कोरोना के चलते चुनाव नहीं हो सके.
ABVP ने 2016, 2018 और 2019 में प्रेसिडेंट की सीट हासिल की, जबकि NSUI ने 2017 में इस टॉप पोस्ट पर जीत हासिल की थी.
इस बार 42% वोटिंग
इन चुनावों की देखरेख कर रहे मुख्य चुनाव अधिकारी चंद्र शेखर के अनुसार, इस बार के चुनावों में मतदान 42 प्रतिशत हुआ है. चुनाव में लगभग एक लाख छात्र वोट डालने के पात्र थे, जिनमें से करीब 42 हजार छात्रों ने ही अपना वोट डाला. हालांकि, 2019 के चुनावों में ये और कम, 39.9% था.
2023 में DUSU चुनाव में वोट शेयर: 42%
2019 में DUSU चुनाव वोट शेयर: 39.90%
2018 में DUSU चुनाव वोट शेयर: 44.46%
2017 में DUSU चुनाव में वोट शेयर: 42.8%
बीजेपी नेताओं ने दी बधाई
ABVP के शानदार प्रदर्शन पर बीजेपी नेताओं ने बधाई दी है. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों से प्रेरित होकर, एबीवीपी ने हमेशा हमारे युवाओं के दिलों में राष्ट्रवाद और निस्वार्थ सेवा की लौ जलाई है. मैं एबीवीपी के सभी कार्यकर्ताओं को डूसू चुनाव 2023 में उनकी जोरदार जीत के लिए बधाई देता हूं. यह जीत हमारी युवा पीढ़ी के बीच 'राष्ट्र प्रथम' की विचारधारा की सर्वव्यापी स्वीकृति को दर्शाती है, जो हमारे देश के कल को आकार देगी.
दूसरी तरफ गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में ABVP को मिली प्रचंड जीत पर परिषद् के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई। यह जीत राष्ट्रहित को सर्वप्रथम मानने वाली विचारधारा में युवा पीढ़ी के विश्वास को दर्शाती है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि परिषद् के कार्यकर्ता युवाओं में स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों और राष्ट्रवाद की भावना को जागृत रखने के लिए निरंतर संकल्पित भाव से कार्य करते रहेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)