ADVERTISEMENTREMOVE AD

DUSU Result: ABVP ने जीती 3 सीटें, NSUI के खाते में 1 सीट

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के नतीजे सामने आ चुके हैं. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव की सीट ABVP के खाते में गई है. वहीं सचिव की सीट NSUI के खाते में आई है.

स्नैपशॉट
  • ABVP के अंकिव बसोया ने 1744 वोटों से अध्यक्ष पद जीता
  • ABVP के शक्ति सिंह ने 8046 वोटों से उपाध्यक्ष पर जीता
  • NSUI के आकाश चौधरी ने 6089 वोटों से संयुक्त सचिव पद जीता
  • ABVP की ज्योति चौधरी ने 4972 वोटों से सचिव पद जीता
10:41 PM , 13 Sep

DUSU Result: जीत के बाद ABVP और NSUI उम्मीदवार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:41 PM , 13 Sep

ABVP ने जीती 3 सीटें, NSUI के खाते में 1 सीट

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव की सीट ABVP के खाते में गई है. वहीं सचिव की सीट पर NSUI ने जीत हासिल की.

अध्यक्ष पद पर ABVP उम्मीदवार अंकिव बसोया, उपाध्यक्ष पर शक्ति सिंह और संयुक्त सचिव के पद पर ज्योति चौधरी ने जीत दर्ज की है. NSUI के उम्मीदवार आकाश चौधरी ने सचिव पद पर जीत हासिल की है.

अध्यक्ष

  • अंकिव बसोया (ABVP): 20,467
  • सन्नी छिल्लर (NSUI): 18,723
  • वोटों से जीत: 1,744

उपाध्यक्ष

  • शक्ति सिंह (ABVP): 23,046
  • लीना (NSUI): 15,000
  • वोटों से जीत: 8,046

सचिव

  • आकाश चौधरी (NSUI): 20,198
  • सुधीर (ABVP): 14,109
  • वोटों से जीत: 6,089

संयुक्त सचिव

  • ज्योति चौधरी (ABVP): 19,353
  • सौरभ यादव (NSUI): 14,381
  • वोटों से जीत: 4,972
0
9:31 PM , 13 Sep

EC की सफाई- 'DUSU को नहीं दी EVM'

डूसू में ईवीएम मशीन की गड़बड़ी पर चुनाव आयोग ने अपनी सफाई दी है. इलेक्शन ऑफिसर मनोज कुमार ने कहा, चुनाव आयोग की ओर से दिल्ली यूनिवर्सिटी को ईवीएम मशीनें आवंटित नहीं की गई है. राज्य चुनाव आयोग ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उनके ओर से कोई ईवीएम नहीं दी गई है.

ऑफिसर ने कहा, ऐसा लगता है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने प्राइवेटली इन मशीनों को खरीदा है.

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी
8:22 PM , 13 Sep

ABVP-NSUI में कड़ी टक्कर

NSUI की ओर से अध्यक्ष पद पर सन्नी छिल्लर, सचिव पद पर आकाश चौधरी आगे चल रहे हैं. वहीं ABVP के शक्ति सिंह उपाध्यक्ष पद पर और ज्योति चौधरी ज्वाइंट सेकेट्ररी पद पर आगे चल रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 13 Sep 2018, 9:50 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×