ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन पर बोले एस जयशंकर- किसी नतीजे पर पहुंचना जरूरी,पाक का भी जिक्र

विदेश मंत्री ने दोनों देशों के बेहतर रिश्तों पर दिया जोर, चीन ने लगाए आरोप

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और चीन के रिश्तों में एक बार फिर तनाव आया है. चीन ने कई हफ्तों बाद एलएसी पर फिर से घुसपैठ की कोशिश की और इस बार पूरी तैयारी के साथ चीनी सेना आगे बढ़ रही थी. लेकिन समय रहते भारतीय जवानों ने तुरंत एक्शन लिया और चीनी सेना को अपनी सीमा में घुसने से पहले ही रोक लिया. इतना ही नहीं हमेशा की तरह इसे लेकर उल्टा चीन ने भारत पर ही आरोप लगा दिए. लेकिन इसके बाद भारतीय विदेश मंत्री की तरफ से कहा गया कि चीन और भारत के रिश्तों में कोई एक समझौता जरूरी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय विदेश मंत्री ने एक बार फिर दोनों देशों के रिश्तों को जरूरी बताया और कहा कि,

“हम चीन के विकास को अच्छी तरह से जानते हैं. सीधे पड़ोसी होने के नाते इसका सीधा असर हम पर भी होता है. भारत ने भी इस दौरान काफी विकास किया है. अगर आप दो ऐसे देश हैं जहां अरबों लोग रहते हों, तो ये काफी जरूरी हो जाता है कि किसी तरह के समझौते या नतीजे पर पहुंचा जाए.”

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 60 के दशक में पाकिस्तान के साथ चीन का संबंध फिर से शुरू हो गया. जो हमारे लिए भी चिंता का विषय रहा है. ये कुछ ऐसा है जो दोनों देशों के साथ हमारे संबंधों में एक बड़ा फैक्टर होगा. एस जयशंकर ने ये सब बातें एक समिट के दौरान भाषण देते हुए कहीं.

चीन ने क्या कहा?

जहां भारत की तरफ से चीन से लगातार बातचीत से मुद्दों को सुलझाने की बात हो रही है और कई बैठकों का दौर चला, वहीं चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. चीन ने फिर घुसपैठ की कोशिश कर साबित कर दिया कि उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है और हर बाचतीच बेकार है. चीन की सेना की तरफ से इस घुसपैठ के बाद भारत पर ही आरोप लगाए गए. चीनी सेना ने कहा कि भारत सीमा पर अपने जवानों को पीछे नहीं हटा रहा है और सीमा पर तनाव खत्म करने के लिए उसे पहले ऐसा करना ही होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×