दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में 12 फरवरी की रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के इन झटकों का केंद्र मध्य एशिया में ताजिकिस्तान में था. उत्तरभारत में पहला भूकंप 10 बजकर 31 मिनट और दूसरा भूकंप 10 बजकर 34 मिनट पर आया था. अमृतसर के आसपास इनकी तीव्रता क्रमश: 6.1 और 6.3 मापी गई थी.
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने शुरुआत में गलती से दूसरे भूकंप का केंद्र अमृतसर के पास जमीन में 19 किलोमीटर भीतर बता दिया था. बाद में डिपार्टमेंट ने अपनी गलती में सुधार किया.
दिल्ली और एनसीआर में भी तेज भूकंप
इसके अलावा इसी दौरान दिल्ली और एनसीआर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रात करीब 10:34 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए. भूकंप आते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. ये काफी बड़ा भूकंप था, क्योंकि इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है. भारत में उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और जम्मू में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए.
भूकंप के दौरान क्या सावधानियां बरतें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)