ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड और कर्नाटक के हम्पी में सुबह- सुबह भूकंप के झटके 

झारखंड का जमशेदपुर आज सुबह भूकंप के झटकों से हिल गया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

झारखंड का जमशेदपुर आज सुबह भूकंप के झटकों से हिल गया. सुबह-सुबह लोग जब गहरी नींद में थे तभी अचानक सुबह करीब 6:55 मिनट पर रिक्टर स्केल पर 4.7 की तीव्रता का भूकंप आया. झारखंड ही नहीं कर्नाटक में हम्पी में भी आज सुबह 6:55 पर रिक्टर स्केल पर 4.0 की तीव्रता का भूकंप आया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राहत की बात है कि दोनों जगह पर लोग सुरक्षित है और किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. 

दिल्ली-एनसीआर में लगाातार आ रहे हैं झटके

पिछले कई दिनों से देश के अलग-अलग इलाकों में भूकंप की खबरें आ रही हैं. दिल्ली- एनसीआर में पिछले डेढ़ महीने में 11 बार भूकंप के झटके लग चुके हैं. दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को भी कम तीव्रता के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र दक्षिण पूर्व नोएडा रहा.

लगातार आ रहे भूकंप के पीछे विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले वक्त में यह एनसीआर के लिए बड़े खतरे का संकेत है. लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. बताया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर में धरती के अंदर प्लेटों के एक्टिव होने से ऊर्जा निकल रही है, जिससे रह-रहकर झटके महसूस हो रहे हैं.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र(एनसीएस) के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 12, 13 और 16 अप्रैल को भूकंप के झटके लग चुके हैं. इसी तरह मई में भी भूकंप के झटकों के लगने का सिलसिला जारी रहा. 6, 10, 15 मई और 28 मई को दिल्ली-फरीदाबाद एनसीआर में भूकंप आया. इसके बाद 29 मई को दो बार झटके लगे, जिसका केंद्र रोहतक रहा.

हिमाचल प्रदेश में भी छह बार भूकंप के झटके लगे. हालांकि गनीमत रही कि ये झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.2 से लेकर 4.5 तक रही. इससे अधिक तीव्रता के झटके लगने पर नुकसान की आशंका रहती है.

ये भी पढ़ें- नोएडा में महसूस हुए भूकंप के झटके, 3.2 की तीव्रता

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×