दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. हालांकि, इससे अब तक किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई. भूकंप के झटके शाम करीब 4.30 बजे महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के लाहौर से करीब 173 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है.
कहां-कहां महसूस किए गए भूकंप के झटके?
शाम करीब 4.30 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई.
बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में लाहौर से करीब 173 किलोमीटर दूर था.
भूकंप के दौरान क्या करें क्या न करें?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)