ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना के चलते 8 सीटों पर होने वाले उपचुनाव 3 सितंबर तक स्थगित हुए

हालात सामान्य होने के बाद नई तारीखों का होगा ऐलान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस के चलते अब राज्यों में होने वाले उपचुनावों को भी स्थगित कर दिया गया है. ये उपचुनाव देश के अलग-अलग राज्यों के 8 विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों में होने थे. चुनाव आयोग ने कहा है कि इन चुनावों को 7 सितंबर तक स्थगित कर दिया गया है. इसके बाद अगर हालात सामान्य होते हैं तो चुनाव आयोग उपचुनावों की नई तारीखों का ऐलान कर सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन जगहों पर होने थे उपचुनाव

कोरोना महामारी के चलते हर उस चीज को टाला जा रहा है, जिसमें लोगों की भीड़ इकट्ठा हो. फिर चाहे वो स्कूल के बोर्ड एग्जाम हों या फिर अमरनाथ यात्रा, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी को रद्द कर दिया गया. अब उपचुनावों पर भी इसका असर पड़ा है. जिन निर्वाचन क्षेत्रों में ये चुनाव टला है उनमें- बिहार का वाल्मीकि नगर, असम का सिबनगर, तमिलनाडु का थिरुवोट्टियूर और गुडियाट्टम, मध्य प्रदेश का आगर, उत्तर प्रदेश का बुलंदशहर और टूंडला और केरल का चावड़ा निर्वाचन क्षेत्र शामिल है.

इसे लेकर चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया कि, देश के कई हिस्सों में कोरोना की हालत नहीं सुधरी है. इस हालत में चुनाव कराना स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर एक बड़ा रिस्क होगा. इसके अलावा इसका दूसरा कारण भी बताया जा रहा है. फिलहाल कई राज्य ऐसे हैं, जहां लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. ऐसे में जिला प्रशासन लगातार इसी काम में जुटा है. इसीलिए वहां फिलहाल उपचुनाव कराना ठीक नहीं है. बिहार और असम फिलहाल बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित राज्य हैं. यहां पर लाखों लोग इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और उन्हें विस्थापित किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×