ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीरव मोदी-मेहुल चोकसी को बड़ा झटका, 1350 करोड़ की ज्वैलरी हुई जब्त

हॉन्ग-कॉन्ग से नीरव मोदी और चोकसी की फर्म से 1350 करोड़ रुपये की ज्वैलरी जब्त की है

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय बैंक को चूना लगाकर विदेश भागने वाले नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को लेकर भारतीय एजेंसी ईडी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बताया गया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हॉन्ग-कॉन्ग से नीरव मोदी और चोकसी की फर्म से 1350 करोड़ रुपये की ज्वैलरी जब्त की है. इसमें पॉलिश किए गए हीरे, मोती और अन्य तरह की ज्वैलरी शामिल है. ईडी लंबे समय से दोनों आरोपियों की हॉन्ग-कॉन्ग में मौजूद इस संपत्ति को जब्त करने की कोशिश कर रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को भारत लाने के लिए ईडी और तमाम भारतीय एजेंसियां लगातार काम कर रही हैं. भगौड़ा हीरा कारोबारी पर ईडी की ये पहली कार्रवाई नहीं है. इससे पहले भी कई बार ईडी नीरव मोदी की कीमती चीजों को नीलाम कर चुकी है.
0

बैंक को लगाया था करोड़ों का चूना

नीरव मोदी और मेहुल चोकसी करोड़ो रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले के संबंध में वांटेड हैं. नीरव मोदी को पिछले साल होलबोर्न से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से भारतीय एजेंसियां उसके प्रत्यर्पण की कोशिशों में जुटी हैं. पीएनबी ने आरोप लगाया है कि नीरव मोदी व उसके संबंधी मेहुल चोकसी ने कुछ बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×