भारतीय बैंक को चूना लगाकर विदेश भागने वाले नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को लेकर भारतीय एजेंसी ईडी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बताया गया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हॉन्ग-कॉन्ग से नीरव मोदी और चोकसी की फर्म से 1350 करोड़ रुपये की ज्वैलरी जब्त की है. इसमें पॉलिश किए गए हीरे, मोती और अन्य तरह की ज्वैलरी शामिल है. ईडी लंबे समय से दोनों आरोपियों की हॉन्ग-कॉन्ग में मौजूद इस संपत्ति को जब्त करने की कोशिश कर रही थी.
नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को भारत लाने के लिए ईडी और तमाम भारतीय एजेंसियां लगातार काम कर रही हैं. भगौड़ा हीरा कारोबारी पर ईडी की ये पहली कार्रवाई नहीं है. इससे पहले भी कई बार ईडी नीरव मोदी की कीमती चीजों को नीलाम कर चुकी है.
बैंक को लगाया था करोड़ों का चूना
नीरव मोदी और मेहुल चोकसी करोड़ो रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले के संबंध में वांटेड हैं. नीरव मोदी को पिछले साल होलबोर्न से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से भारतीय एजेंसियां उसके प्रत्यर्पण की कोशिशों में जुटी हैं. पीएनबी ने आरोप लगाया है कि नीरव मोदी व उसके संबंधी मेहुल चोकसी ने कुछ बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)