ADVERTISEMENTREMOVE AD

INX मीडिया केस: ED ने चिदंबरम के खिलाफ चार्जशीट दायर की

INX मीडिया मनी-लॉन्ड्रिंग केस में चार्जशीट दायर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने INX मीडिया मनी-लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ चार्जशीट दायर की है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चिदंबरम, उनके बेटे कार्ति और अन्य के खिलाफ विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहार की अदालत में सोमवार को पासवर्ड से संरक्षित ई-चार्जशीट दायर की गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जज ने एजेंसी को निर्देश दिया है कि अदालत जब सामान्य रूप से कामकाज करने लगे तो चार्जशीट को कागजी दस्तावेज के रूप में पेश किया जाए. 

चार्जशीट में चिदंबरम पिता-पुत्र के अलावा कार्ति के चार्टर्ड अकाउंटेंट एसएस भास्कररमन और अन्य के नाम भी हैं. चिदंबरम को पिछले साल 21 अगस्त को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने INX मीडिया भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया था.

ED ने पिछले साल 16 अक्टूबर को उन्हें मनी-लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया था. सुप्रीम कोर्ट ने छह दिन बाद 22 अक्टूबर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को CBI द्वारा दर्ज किए गए मामले में जमानत दे दी थी. ED के मामले में उन्हें पिछले साल चार दिसंबर को जमानत मिली थी.

CBI ने 15 मई 2017 को मामला दर्ज किया था जिसमें आरोप लगाया गया था कि 2007 में INX मीडिया ग्रुप को विदेशों से 305 करोड़ रुपये हासिल करने के लिए विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी में कथित तौर पर अनियमितताएं बरती गई थीं. उस समय चिदंबरम वित्त मंत्री थे. इसके बाद ED ने मनी-लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×