मनी लॉन्ड्रिंग केस में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राज्यसभा सांसद केडी सिंह पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. ED ने केडी सिंह की 238 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की गई है.
केडी सिंह पर क्या है आरोप?
टीएमसी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद केडी सिंह मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी हैं. आरोप है कि इस ग्रुप ने निवेशकों से पोंजी स्कीमों के जरिये 1900 करोड़ रुपये वसूले थे. निवेशकों से जिस मकसद से पैसा लिया गया था, उसमें नहीं लगाया गया. उसकी जगह पैसा दूसरी कंपनियो में भेजा गया और जमीनें खरीदी गईं. ED ने सेबी की रिपोर्ट के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा दर्ज किया था.
प्रवर्तन निदेशालय ने क्या कार्रवाई की?
प्रवर्तन निदेशालय ने राज्यसभा सांसद केडी सिंह की करीब 238 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. इसमें हिमाचल प्रदेश के कुफरी में एक रिसॉर्ट, चंडीगढ़ में एक शोरूम के अलावा हरियाणा की संपत्तियां और बैंक खाते शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)