ADVERTISEMENTREMOVE AD

'चौथे स्तंभ का सम्मान, पोषण और सुरक्षा की जाए', NewsClick मामले पर EGI का बयान

न्यूजक्लिक की फंडिंग की जांच के सिलसिले में पत्रकारों के आवास सहित 30 से अधिक स्थानों पर कथित तौर पर छापेमारी हुई है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (EGI) ने 03 अक्टूबर को कई पत्रकारों पर दिल्ली पुलिस की रेड की घोर निंदा करते हुए बयान जारी किया है. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार, 3 अक्टूबर को समाचार पोर्टल न्यूजक्लिक (Newsclick) की फंडिंग की जांच के सिलसिले में पत्रकारों के आवास सहित 30 से अधिक स्थानों पर कथित तौर पर छापेमारी की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'चौथे स्तंभ का सम्मान, पोषण और सुरक्षा की जाए' - EGI 

EGI ने जो बयान जारी किया है उसमें लिखा है कि, "एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया आज सुबह (3 अक्टूबर, 2023) वरिष्ठ पत्रकारों के आवासों पर छापेमारी से बेहद चिंतित है. उनके लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य उपकरण जब्त कर लिए गए हैं. कथित तौर पर 'पूछताछ' करने के लिए वरिष्ठ पत्रकारों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि छापेमारी व्यापक रही है."

"कथित तौर पर छापेमारी कठोर यूएपीए (UAPA) के तहत दर्ज एक एफआईआर और न्यूजक्लिक. इन वेबसाइट से जुड़े पत्रकारों सहित पत्रकारों के खिलाफ आपराधिक साजिश और सांप्रदायिक सद्भाव में व्यवधान से संबंधित कानूनों के संबंध में की जा रही है."

इस छापे मारी पर अपनी चिंता जताते हुए एडिटर्स गिल्ड ने अपने स्टेटमेंट में लिखा है कि, "ईजीआई को चिंता है कि ये छापे मीडिया पर लगाम लगाने का एक और प्रयास है. हालांकि, हम मानते हैं कि अगर वास्तविक अपराध शामिल है तो कानून को अपना काम करना चाहिए, उचित प्रक्रिया का पालन होना चाहिए. विशिष्ट अपराधों की जांच में कठोर कानूनों की छाया के तहत डराने-धमकाने का सामान्य माहौल नहीं बनना चाहिए, या अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और असहमति और आलोचनात्मक आवाजों को उठाने पर रोक नहीं लगनी चाहिए."

न्यूजक्लिक की फंडिंग की जांच के सिलसिले में पत्रकारों के आवास सहित 30 से अधिक स्थानों पर कथित तौर पर छापेमारी हुई है.

इसमें आगे लिखा गया कि, "हम सरकार को एक सक्रिय लोकतंत्र में स्वतंत्र मीडिया के महत्व की याद दिलाते हैं, और यह सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं कि चौथे स्तंभ का सम्मान, पोषण और सुरक्षा की जाए."

0

न्यूजक्लिक से जुड़े कुछ पत्रकारों पर रेड

कथित तौर पर छापेमारी न्यूजक्लिक के संपादक प्रबीर पुरकायस्थ, पत्रकार अभिसार शर्मा, राजनीतिक टिप्पणीकार और वरिष्ठ पत्रकार औनिंद्यो चक्रवर्ती, अनुभवी पत्रकार परंजॉय गुहा ठाकुरता, भाषा सिंह, बप्पा सिन्हा और उर्मिलेश के आवासों पर हुई.

ठाकुरता और उर्मिलेश समेत कुछ पत्रकारों को भी स्पेशल सेल के दफ्तर ले जाया गया.

एक पुलिस अधिकारी ने द क्विंट से पुष्टि की कि छापेमारी के दौरान स्पेशल सेल ने लैपटॉप और मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क सहित इलेक्ट्रॉनिक प्रूफ जब्त किए हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पूछताछ के बाद लोगों को हिरासत में लिए जाने की संभावना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×