ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकारी एजेंसियों की मदद से स्वतंत्र पत्रकारिता को दबाने की कोशिश- एडिटर्स गिल्ड

सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल "दबाव बनाने के हथकंडे" के रूप में कर रही केंद्र सरकार -Editors Guild of India

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (Editors Guild of India) ने 23 जुलाई को कहा कि सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल स्वतंत्र पत्रकारिता को दबाने के लिए "दबाव बनाने के हथकंडे" के रूप में किया जा रहा है और वो इस बात से चिंतित है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
संपादकों की मीडिया बॉडी की ये टिप्पणी 22 जुलाई को दैनिक भास्कर ग्रुप के कई राज्यों के दफ्तरों और लखनऊ में भारत समाचार के ऑफिस पर कथित कर चोरी के आरोप में आयकर विभाग के छापेमारी के बाद आयी है.

गिल्ड ने आईटी रेड पर जताई चिंता

एडिटर्स गिल्ड ने अपने बयान में कहा "एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया 22 जुलाई को देश के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक भास्कर ग्रुप के साथ-साथ लखनऊ के समाचार चैनल भारत समाचार के कार्यालयों पर आयकर विभाग के छापों को लेकर चिंतित है".

"दैनिक भास्कर द्वारा कोविड-19 महामारी पर की गई विस्तृत रिपोर्टिंग के बाद यह छापेमारी की गई है, जिसमें सरकारी अधिकारियों के घोर कुप्रबंधन और लोगों के जीवन के भारी नुकसान की खबरों को सामने लाया गया था".
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया

सरकार ने अखबार के विज्ञापन भी किए कम

एडिटर्स गिल्ड ने दावा किया कि उसके द्वारा हाल ही में आयोजित एक वेबिनार में दैनिक भास्कर ग्रुप के राष्ट्रीय संपादक ओम गौर ने टिप्पणी की थी कि राज्य अधिकारियों की हालिया आलोचनात्मक कवरेज के बाद सरकारी विभाग ने उनको दिए जाने वाले विज्ञापनों को कम कर दिया है.

"एडिटर्स गिल्ड इस बात को लेकर चिंतित है कि सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल स्वतंत्र पत्रकारिता को दबाने के लिए 'दबाव बनाने के हथकंडे' के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. यह पेगासस स्पाईवेयर की मदद से पत्रकारों और सिविल सोसाइटी एक्टविस्टों की व्यापक निगरानी की हालिया मीडिया रिपोर्ट के बाद और अधिक परेशान करने वाला है".
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया

गौरतलब है कि दैनिक भास्कर ग्रुप ने 22 जुलाई को दफ्तरों और प्रमोटरों के घरों पर आयकर विभाग के छापे के बाद कहा कि भास्कर स्वतंत्र है और यहां पाठकों की मर्जी चलेगी.

अखबार ने छापे के बाद लिखा था, "कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश के सामने सरकारी खामियों की असल तस्वीर रखने वाले दैनिक भास्कर ग्रुप पर सरकार ने दबिश डाली है. भास्कर समूह के कई दफ्तरों पर गुरुवार तड़के इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है. विभाग की टीम मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र ,गुजरात और राजस्थान स्थित दफ्तरों पर पहुंची है और कार्यवाही जारी है".

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×