ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का 31 दिसंबर को होगा ऐलान

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर दी जानकारी

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना महामारी के बीच आखिर बच्चों के बोर्ड एग्जाम कैसे होंगे? ये सवाल पिछले कई हफ्तों से छात्रों और उनके पेरेंट्स के जहन में घूम रहा है. हाल ही में इसे लेकर शिक्षा मंत्री ने ऐलान किया था कि फरवरी तक सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी. लेकिन अब शिक्षा मंत्री निशंक ने एक और ट्वीट किया है और बताया है कि वो 31 दिसंबर को शाम 6 बजे ऐलान करेंगे कि बोर्ड परीक्षाएं कब होंगीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विटर पर लिखा है कि वो छात्रों और पेरेंट्स के लिए एक बड़ा अनाउंसमेंट करने जा रहे हैं. उन्होंने लिखा,

“सीबीएसई की 2021 बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों के लिए मैं घोषणा करूंगा कि उनकी परीक्षाएं कब से शुरू होंगी.”

यानी अगले चार दिनों में लाखों पेरेंट्स को ये पता चल जाएगा कि उनके बच्चों की बोर्ड परीक्षाएं कब से आयोजित होंगीं. साथ ही उन तमाम अटकलों पर भी विराम लगेगा, जिनमें कहा जा रहा था कि केंद्र सरकार ऑनलाइन परीक्षा ले सकती है. उम्मीद है कि मार्च या अप्रैल में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित हो सकती हैं.

शिक्षा मंत्री ने की थी शिक्षकों से बात

इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई के शिक्षकों से बातचीत की थी. ये बातचीत बोर्ड परीक्षाओं को लेकर ही की गई थी. जिसमें निशंक ने शिक्षकों के तमाम सवालों का जवाब दिया. इसी दौरान शिक्षा मंत्री ने एक सवाल के जवाब में बताया कि फरवरी से पहले बोर्ड परीक्षाएं आयोजित नहीं होंगी. उन्होंने कहा कि अभी छात्रों के पास करीब दो महीने का वक्त है. इसके बाद ही तय होगा कि बोर्ड परीक्षाएं कब होंगी. हालांकि अब 31 तारीख को ऐलान करने की बात कही गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×