देशभर में त्याग और बलिदान का त्योहार बकरीद धूम-धाम से मनाया जा रहा है. मुसलमानों के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है बकरीद. बकरीद के मौके पर मुसलमान नमाज के साथ-साथ पशु की कुर्बानी देते हैं. कुर्बानी देने के बाद इसे तीन हिस्सों में बांटा जाता है. एक हिस्सा गरीबों में, दूसरा हिस्सा दोस्त और रिश्तेदारों में और तीसरा हिस्सा अपने पास रखा जाता है.
Eid ul-Adha Celebration Live Updates in Hindi
मेरठ में ईदगाह पर नमाज के दौरान मुस्लिम बच्चे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
कश्मीर में कर्फ्यू के कारण सड़कों से त्योहार की रौनक गायब
कश्मीर घाटी में छिटपुट विरोध प्रदर्शनों को छोड़कर मस्जिदों में नमाज शांतिपूर्ण संपन्न हुई, लेकिन कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगे होने के कारण सड़कों से त्योहार की रौनक गायब रही.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार जम्मू कश्मीर में लोग नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में बाहर निकले. श्रीनगर और शोपियां में प्रमुख मस्जिदों में नमाज अदा की गयी.
बकरीद को लेकर अटारी-वाघा सीमा पर मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं
परंपरा से हटकर, सीमा सुरक्षा बल ने सोमवार को ईद-उल-अजहा के मौके पर अटारी-वाघा सीमा पर पाकिस्तानी रेंजरों के साथ मिठाइयों और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान नहीं किया.
एक सरकारी अधिकारी ने नाम नहीं उजाकर करने का आग्रह करते हुए कहा, "अटारी-वाघा सीमा पर मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं किया गया." हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें इसके पीछे का कारण नहीं पता है.