कर्नाटक में सीएम एचडी कुमारस्वामी ने शनिवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया है. इसमें कांग्रेस के 8 विधायकों को मंत्री बनाया गया है. बता दें कर्नाटक में कुमारस्वामी की पार्टी जनता दल (सेकुलर), कांग्रेस के साथ गठबंधन में है.
वहीं दो मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर भी किया गया है. इनमें नगरीय प्रशासन मंत्री रमेश जारकिहोली और निर्दलीय विधायक आर शंकर शामिल हैं. आर शंकर के पास वन एवं पर्यावरण मंत्रालय का चार्ज था.
इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने कर्नाटक में प्रभारी वेणुगोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम जी परमेश्वर राव से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को हरी झंडी दी थी.
ये बने हैं मंत्री
- सतीश जारकिहोली
- एमबी पाटिल
- सीएस शिवल्ली
- एमटीबी नागराज
- ई तुकाराम
- पीटी परमेश्वर नाइक
- रहीम खान
- आरबी थिम्मारपुर
मंत्री ने दी थी धमकी...
इससे पहले बाहर किए गए मंत्री आर शंकर ने बीजेपी के साथ गठबंधन की धमकी दी थी. शंकर के मुताबिक ‘मुझे मंत्रिमंडल से हटाए जाने का अहसास पहले ही हो गया था, अगर मुझे हटाया जाता है तो मैं बीजेपी के साथ जाने के बारे में विचार करुंगा. हालांकि अभी मैं उनसे संपर्क में नहीं हूं.' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर शंकर, सरकार के साथ सहयोग नहीं कर रहे थे. इसके चलते उनका मंत्रिमंडल से निलंबन हुआ है.
बता दें इस विस्तार में कांग्रेस ने केवल अपने कोटे से मंत्री बनाए हैं. कांग्रेस के कोटे में 6 मंत्रीपद बचे हुए थे. इनमें कुमारस्वामी की पार्टी के किसी विधायक को नया मंत्री नहीं बनाया गया है. अभी कुमारस्वामी जनता दल (सेकुलर) के कोटे से दो और मंत्री बना सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे संक्रांति के बाद इस बारे में कदम उठा सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)