ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ ही घंटे में चौकीदार से ‘डॉक्टर’ और फिर ‘चौकीदार’ बने उदित राज

क्या मान गए टिकट कटने से रूठे उदित राज?

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली से बीजेपी सांसद उदित राज फिर से ‘चौकीदार’ बन गए हैं. टिकट कटने से नाराज उदित राज ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ‘चौकीदार’ शब्द हटा दिया था. इसके बाद उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल डॉ. उदित राज हो गया था. लेकिन कुछ ही घंटों के भीतर उदित राज ने दोबारा अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ लगा लिया.

ट्विटर पर एक बार फिर उदित राज के डॉक्टर से चौकीदार बनने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी उदित राज को मनाने में कामयाब हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
क्या मान गए टिकट कटने से रूठे उदित राज?

नरम पड़े उदित राज के बगावती तेवर

सोमवार को बीजेपी ने दिल्ली में चार सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. पार्टी ने दिल्ली की चार लोकसभा सीटों पर मौजूदा सांसदों को दोबारा मौका दिया. लेकिन नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया. टिकट कटता देख उदित राज ने बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए. ट्विटर के जरिए उन्होंने पार्टी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. लेकिन उदित राज की कोशिशें कामयाब नहीं हुईं.

क्या मान गए टिकट कटने से रूठे उदित राज?

आखिर में बीजेपी ने मंगलवार को उदित राज का टिकट काटते हुए नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से सिंगर हंस राज हंस को उम्मीदवार घोषित कर दिया. इस घटनाक्रम के दौरान टिकट कटने से नाराज उदित राज ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे से ‘चौकीदार’ शब्द हटा लिया. हालांकि, कुछ ही घंटों बाद उदित राज ने दोबारा चौकीदार शब्द जोड़ लिया.

क्या मान गए टिकट कटने से रूठे उदित राज?
0

ट्वीट में दिखा था उदित राज का गुस्सा

उदित ने मंगलवार की सुबह कुल तीन ट्वीट किए. पहले ट्वीट में में उन्होंने लिखा, 'मुझे अब भी उम्मीद है कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र और बीजेपी से नामांकन दाखिल करूंगा, जहां से मैंने कड़ी मेहनत की है और खुद को साबित किया है. मुझे उम्मीद है कि मैं खुद बीजेपी छोड़ने को मजबूर नहीं होऊंगा.'

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मेरे टिकट का नाम देरी होने पर पूरे देश में मेरे दलित समर्थकों में रोष है और जब मेरी बात पार्टी नहीं सुन रही तो आम दलित कैसे इंसाफ पाएगा.'

तीसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'अगर उन्हें लोकसभा चुनाव में उम्मीदार के रूप में नहीं उतारा गया तो वह पार्टी से इस्तीफा दे देंगे.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी ने दिल्ली की सभी सीटों पर उतारे उम्मीदवार

बीजेपी ने दिल्ली की सभी सातों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने दिल्ली की चांदनी चौक सीट से डॉ. हर्षवर्धन, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी, वेस्ट दिल्ली से प्रवेश वर्मा, साउथ दिल्ली से रमेश बिधूड़ी, ईस्ट दिल्ली से गौतम गंभीर, नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी और नॉर्थ-वेस्ट सीट से सूफी सिंगर हंसराज हंस को उम्मीदवार बनाया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×