ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 राज्‍यों में बजा चुनावी बिगुल, इस बार कुछ खास है EC की तैयारी

पहली बार चुनाव में मतदाताओं को रंगीन मतदाता गाइड दी जाएगी.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी समेत पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. निर्वाचन आयोग ने चुनाव को लेकर कई अहम ऐलान किए हैं.

नसीम जैदी ने बुधवार को कहा कि पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कुछ नए कदम उठाए गए हैं. जैदी ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर चार पोस्टर लगाए जाएंगे, जिसमें मतदाताओं को मतदान केंद्र की जानकारी और अन्य जानकारी दी जाएगी.

मतदान केंद्रों पर मतदान सहायता केंद्र भी बनाए जाएंगे. जैदी ने पिछले चुनावों के दौरान की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए कहा कि इस बार मतदान केबिन की ऊंचाई 30 इंच तक बढ़ाई जाएगी.

यह कदम मतदाता के शरीर के ऊपरी हिस्से को गुप्त रखने के लिए उठाया गया है. जैदी ने कहा, "यह कदम गोपनीयता बनाए रखने के लिए उठाया गया है."

पांच राज्यों पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चार फरवरी से आठ मार्च तक मतदान होने जा रहे हैं. मतगणना 11 मार्च को होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों की खर्च सीमा का ऐलान

निर्वाचन आयोग ने बुधवार को देश के पांचों राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में प्रति उम्मीदवार खर्च सीमा तय कर दी. इन पांचों राज्यों में प्रति उम्मीदवार खर्च की जाने वाली सीमा 20 लाख रुपये से 28 लाख रुपये के बीच तय की गई है.

सीईसी नसीम जैदी ने खर्च सीमा का ऐलान करते हुए कहा, "गोवा और मणिपुर में चुनाव पर प्रति उम्मीदवार 20 लाख रुपये खर्च किए जा सकते हैं."

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा, "पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में यह राशि 28 लाख रुपये होगी."

मतदाताओं के लिए रंगीन मतदाता गाइड: आयोग

निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा कि पहली बार चुनाव में मतदाताओं को रंगीन मतदाता गाइड दी जाएगी. जैदी ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के दौरान यह घोषणा की.

उन्होंने कहा, "पहली बार मतदाताओं को फोटो पहचान-पत्र के साथ रंगीन मतदाता गाइड दिए जाएंगे."

निर्वाचन आयोग ने बुधवार को पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया.

-इनपुट आईएएनएस से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×