ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव आयुक्त अशोक लवासा की पत्नी को इनकम टैक्स ने भेजा नोटिस

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रडार पर अशोक लवासा की पत्नी

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चुनाव आयुक्त अशोक लवासा की पत्नी नोवेल सिंघल टैक्स चोरी के आरोप में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रडार पर आ गई हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि आईटी डिपार्टमेंट ने लवासा की पत्नी को कई कंपनियों के डायरेक्टर के तौर पर उनकी इनकम के संबंध में नोटिस भेजा है.

नोटिस में उनसे आईटी रिटर्न में करीब 10 कंपनियों में डायरेक्टर पद संभालने से जुड़ी बातों को लेकर सफाई मांगी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शुरुआती जांच के बाद, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नोवेल सिंघल से उनके निजी फाइनेंस से संबंधित कुछ और दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा है.

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, अशोक लवासा के भारत सरकार में सचिव बनने के बाद उनकी पत्नी को कई कंपनियों में इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बनाया गया था.

लवासा के खिलाफ जांच 2015-17 के बीच कथित टैक्स चोरी और कई कंपनियों में डायरेक्टर पद पर बने रहने को लेकर हो रही है. अशोक और नोवेल लवासा की तरफ से अब तक इसपरकोई सफाई नहीं आई है.

0

आम चुनाव के दौरान सुर्खियों में थे अशोक लवासा

अशोक लवासा को पिछले साल 23 जनवरी को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था. इस साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के साथ उनकी अनबन खूब सुर्खियां बनी थीं.

पीएम मोदी और अमित शाह के आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में भी लवासा क्लीन चिट दिए जाने को लेकर सहमत नहीं थे. लवासा ने चुनाव आयोग की बैठकों से भी किनारा कर लिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×