ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज से डिजिटल वोटर ID कार्ड की सुविधा शुरू, जानिए कैसे करें डाउनलोड

वोटर इसे अपने मोबाइल में स्टोर कर सकता है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चुनाव आयोग 25 जनवरी को e-EPIC (इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड) लॉन्च करने जा रहा है. आयोग ये सेवा नेशनल वोटर्स डे के मौके पर लॉन्च कर रहा है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद इस प्रोग्राम का उदघाटन करेंगे और पांच नए वोटरों को डिजिटल वोटर आईडी जारी करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

e-EPIC वोटर आईडी कार्ड का पीडीएफ वर्जन होगा, जिसे मोबाइल पर डाउनलोड या कंप्यूटर से प्रिंट किया जा सकता है. वोटर इसे अपने मोबाइल में स्टोर कर सकता है या डिजी लॉकर में पीडीएफ की तरह अपलोड कर सकता है.

इस प्रोग्राम के बारे में हम क्या जानते हैं, वो सब इन पॉइंट्स में समझ लीजिए:

  • 25 जनवरी से 31 जनवरी के बीच पहले फेज में सिर्फ वही नए वोटर डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे, जिन्होंने वोटर कार्ड के लिए अप्लाई किया है और चुनाव आयोग में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराया है.
  • अगले महीने से सभी वोटर अपनी डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर पाएंगे. ऐसा तभी होगा जब उनका मोबाइल नंबर आयोग में रजिस्टर होगा.
  • इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए मोबाइल नंबर लिंक कराना जरूरी है.
  • नए वोटर को आईडी कार्ड की हार्ड कॉपी भी मिलेगी.
  • डिजिटाइजेशन इसलिए किया जा रहा है, जिससे कि वोटर आईडी कार्ड मिलने में देरी न हो. क्योंकि हार्ड कॉपी प्रिंट होने और वोटर तक पहुंचने में समय लगता है.
  • डिजिटल कार्ड में एक सिक्योर्ड QR कोड भी होगा.
  • अगर आपने अपना इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड (EPIC) खो दिया है, तो http://voterportal.eci.gov.in/ या http://electoralsearch.in/ पर अपना नाम इलेक्टोरल रोल में देख लीजिए. वहां से EPIC नंबर नोट करके अपना e-EPIC डाउनलोड कर लीजिए.
0

e-EPIC डाउनलोड कैसे करें?

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए http://voterportal.eci.gov.in/ या https://nvsp.in/ या वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप पर जाना होगा. इसके बाद ये स्टेप्स फॉलो कीजिए:

  • वोटर पोर्टल पर रजिस्टर/लॉगिन कीजिए.
  • मेन्यू नेविगेशन से 'Download e-EPIC' पर क्लिक कीजिए.
  • EPIC नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर डालिए.
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP से वेरीफाई कीजिए.
  • 'Download e-EPIC' पर क्लिक कीजिए.

अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो:

  • e-KYC पर क्लिक कीजिए.
  • फेस लाइवनेस वेरिफिकेशन को पास कीजिए.
  • मोबाइल नंबर अपडेट करके KYC पूरा कीजिए.
  • e-EPIC डाउनलोड कीजिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें