देश में कोरोना वायरस और लंबे लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक का प्रोसेस शुरू हो चुका है. जिसके तहत तमाम तरह की चीजों को पटरी पर लाया जा रहा है. इसी बीच अब कोरोना महामारी के दौरान देश में चुनाव भी होने हैं. सबसे पहले इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होना है. जिसके लिए अब चुनाव आयोग ने गाइडलाइन जारी कर दी हैं. जिन्हें चुनावी प्रक्रिया के दौरान हर किसी को फॉलो करना होगा. क्या हैं वो गाइडलाइंस जानिए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
चुनाव आयोग ने कोरोना काल में होने वाले सभी चुनावों और उपचुनावों के लिए ये गाइडलाइंस जारी की हैं. यानी जब तक कोरोना है तब तक जो भी चुनाव होते हैं, उनमें इन दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.
चुनावी प्रक्रिया के लिए चुनाव आयोग की गाइडलाइंस
- हर किसी को चुनावी प्रक्रिया के दौरान मास्क पहनना जरूरी होगा. फिर चाहे वो चुनाव से जुड़ी किसी भी एक्टिविटी में शामिल हो रहा हो
- इलेक्शन के लिए इस्तेमाल होने वाले हर हॉल, कमरे या फिर जगह पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था होगी. यहां पर हमेशा सैनिटाइजर, साबुन और पानी रहेगा
- केंद्रीय गृहमंत्रालय की तरफ से जारी और राज्य सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा
- सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए किसी ऐसी जगह का चुनाव होगा जो काफी बड़ी हो, जैसे कोई बड़ा हॉल
- चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के लिए उचित संख्या में वाहनों की मौजूदगी रहे, जिससे कोविड गाइडलाइंस का पालन हो
- सभी जिलों, विधानसभाओं के लिए एक नोडल हेल्थ ऑफिसर की तैनाती होगी. जो कोरोना संबंधित सभी व्यवस्थाओं की निगरानी करेगा
- ईवीएम के इस्तेमाल के लिए उचित मात्रा में सैनिटाइजर की व्यवस्था हो, जिसे लोग इस्तेमाल कर सकें
- ईवीएम और वीवीपैट को हैंडल करने वाले सभी अधिकारियों के हाथों में ग्लव्स होना जरूरी है
ऑनलाइन नामांकन का विकल्प
- एक मतदान केंद्र पर सिर्फ एक हजार वोटर्स ही वोट देंगे, पहले यह संख्या 1500 थी
- सभी उम्मीदवारों को इस बार ऑनलाइन नामांकन करने का भी विकल्प दिया गया है
- पोलिंग अफसर को कोविड 19 की किट भी मिलेगी, जिसमें मास्क, सैनिटाइजर, फेस शील्ड और ग्लव्स भी रहेगा
- अगर थर्मल स्क्रीनिंग में किसी का टेंपरेचर ज्यादा आता है तो उसे दोबारा चेक किया जाएगा, दूसरी बार भी ज्यादा आने पर उसे टोकन देकर आखिरी घंटे की वोटिंग में आने के लिए कहा जाएगा.
- वोटर्स को वोट डालने के लिए ग्लव्स की व्यवस्था होगी. जिन्हें पहनने के बाद ही वो ईवीएम का बटन दबाएगा.
- जो लोग क्वॉरंटीन में हैं वो वोटिंग के आखिरी घंटे में मेडिकल सुपरविजन में वोट डालने आ सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और india के लिए ब्राउज़ करें
Published: