ADVERTISEMENTREMOVE AD

मद्रास HC से EC की गुहार- मौखिक टिप्पणी पर मीडिया रिपोर्टिंग रोकें

चुनाव आयोग ने कहा वो कि मद्रास हाईकोर्ट की मौखिक टिप्पणी पर मीडिया रिपोर्टों से व्यथित है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चुनाव आयोग ने मद्रास हाईकोर्ट के 'हत्या' वाले बयान के खिलाफ कोर्ट का रुख किया है. साथ ही आयोग ने कोर्ट से अनुरोध किया किय वो मीडिया को मौखिक टिप्पणियों पर रिपोर्टिंग करने से रोके. चुनाव आयोग का ये कदम मद्रास हाईकोर्ट की कुछ दिनों पहले आई टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें कोर्ट ने कहा था कि "कोविड की दूसरी वेव के लिए चुनाव आयोग पर हत्या का केस दर्ज होना चाहिए."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
चुनाव आयोग ने अपनी याचिका में कहा वो कि मद्रास हाईकोर्ट की मौखिक टिप्पणी पर मीडिया रिपोर्टों से व्यथित है.

26 अप्रैल को मद्रास हाईकोर्ट ने चुनाव करवाने को लेकर आयोग को फटकार लगाते हुए कहा था, "आपकी संस्था ही कोरोना की दूसरी लहर का एकमात्र कारण है. आपके अधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए."

चुनाव आयोग ने कहा कि इन खबरों ने एक स्वतंत्र संवैधानिक एजेंसी के रूप में चुनाव आयोग की छवि को धूमिल किया है. आयोग ने बताया कि मीडिया में रिपोर्ट होने के बाद, पश्चिम बंगाल के डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर पर हत्या का केस दर्ज किया गया है.

आयोग ने मांग की है कि कोर्ट मौखिक टिप्पणी की रिपोर्टिंग करने से मीडिया को रोके.
0

क्या थी मद्रास हाईकोर्ट की टिप्पणी?

कोरोना वायरस संकट के दौर में आयोग ने राजनीतिक रैलियों की मंजूरी पर नाराज मद्रास हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को फटकार लगाई थी. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजीब बनर्जी ने चुनाव आयोग के वकील से कहा, "आपकी संस्था ही कोरोना की दूसरी लहर का एकमात्र कारण है."

चुनाव आयोग ने कहा वो कि मद्रास हाईकोर्ट की मौखिक टिप्पणी पर मीडिया रिपोर्टों से व्यथित है.

चीफ जस्टिस ने सुनवाई के दौरान बोलते-बोलते ये तक कह दिया कि "आपके अधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए."

हाईकोर्ट का मानना है कि चुनाव आयोग मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने, सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने जैसे कोरोना नियमों का पालन कराने में नाकमयाब रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×