ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोटबंदी: EC ने की सरकार से अपील- बैंकों में अमिट स्याही न लगाएं

चुनाव आयोग ने कुछ राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर वित्त मंत्रालय को लिखा खत

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बैंकों में कैश एक्सचेंज कराने वालों की उंगली पर अमिट स्याही लगाने के फैसले को अब वित्त मंत्रालय को वापस लेना पड़ सकता है. दरअसल, कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए चुनाव आयोग ने वित्त मंत्रालय को पत्र लिखकर बैंकों में अमिट स्याही का इस्तेमाल न करने की अपील की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चुनाव आयोग ने वित्त मंत्रालय को लिखे गए पत्र में कहा है कि आने वाले वक्त में कई राज्यों में चुनाव होने हैं. लिहाजा, बैंकों में लगाए जा रहे अमिट स्याही के निशान के चलते वोट करने वाले लोगों की पहचान करने में परेशानी आ सकती है.

बैंकों में कैश एक्सचेंज कराने को लेकर लग रही लाइनों को देखते हुए हाल ही में सरकार ने अमिट स्याही लगाने के निर्देश दिए थे, ताकि बार-बार एक ही व्यक्ति कैश एक्सचेंज कराने न पहुंच सके. सरकार के इस फैसले के बारे में आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने मीडिया को जानकारी दी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×