देश के 8 राज्यों से राज्यसभा की 19 सीटों के लिए 19 जून को चुनाव हो रहा है. इन 19 सीटों में आंध्र प्रदेश और गुजरात से चार-चार, मध्यप्रदेश और राजस्थान से तीन-तीन, झारखंड से दो और मणिपुर, मिजोरम और मेघालय से एक-एक सीट शामिल हैं.
चुनाव आयोग ने कहा है कि 19 जून की शाम में ही सभी 19 सीटों के लिए काउंटिंग होगी.
बता दें कि इससे पहले COVID-19 संकट के चलते 18 सीटों पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था. बाद में चुनाव आयोग ने कर्नाटक से 4 सीटों, अरूणाचल प्रदेश और मिजोरम से 1-1 सीट के लिए चुनाव कराने का भी ऐलान किया.
कर्नाटक में चारों सीटों पर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, बीजेपी उम्मीदवार इरन्ना कडाडी और अशोक गस्ती को पहले ही निर्विरोध विजेता घोषित किया जा चुका है. इसी तरह अरूणाचल प्रदेश से भी राज्यसभा की इकलौती सीट से बीजेपी उम्मीदवार नबाम रेबिया को निर्विरोध विजेता घोषित किया जा चुका है.
मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच करीबी मुकाबला होने की संभावना है. मध्य प्रदेश में 3 सीटों के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने दो-दो उम्मीदवार उतारे हैं. जहां बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी को उतारा है, वहीं कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह और दलित नेता फूल सिंह बरैया को उम्मीदवार बनाया है.
गुजरात से राज्यसभा की चार सीटों के लिए बीजेपी ने तीन और कांग्रेस ने दो उम्मीदवार उतारे हैं. बीजेपी ने अभय भारद्वाज, रमीला बारा और नरहरी अमीन को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता शक्तिसिंह गोहिल और भरतसिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है.
COVID-19 महामारी के बीच हो रहे इस चुनाव में हर वोटर के शरीर के तापमान की जांच और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)