ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP को किसने दिए 466 करोड़ रुपए? डोनर का पता नहीं, बाकियों को कितना 'बेनामी' चंदा?

डाटा के मुताबिक बीजेपी को कुल 6060 करोड़ रुपये से अधिक चंदा मिला है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Electoral Bonds Data: चुनाव आयोग ने 21 मार्च को इलेक्टोरल बॉन्ड के यूनिक नंबर सहित सभी जानकारी सार्वजनिक कर दी है. यूनिक नंबर सामने आने के बाद, पता चला कि किस कंपनी ने किस राजनीतिक पार्टी को इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए कितना चंदा दिया है. इस डाटा के अनुसार, बीजेपी को 6060 करोड़ रुपये से अधिक चंदा मिला, जो अन्य सभी पार्टियों के कुल योग से भी अधिक है. हालांकि, बीजेपी, टीएमसी, कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने भुनाए गए इलेक्टोरल बॉन्ड के डोनर की जानकारी नहीं दी है. चलिए जानते हैं पार्टियों ने कितने बेनामी इलेक्टोरल बॉन्ड भुनाए और कितने राशि का बेनामी चंदा लिया?

BJP को मिले 466 करोड़ रुपये

पहले बीजेपी की बात करते हैं. बीजेपी द्वारा कुल 1146 बॉन्ड भुनाए गए, जिनके डोनर की जानकारी नहीं है. इन बेनामी बॉन्ड से पार्टी को कुल 466 करोड़ रुपये मिले हैं.

  • 12 अप्रैल को बीजेपी ने 246 करोड़ के चुनावी बॉन्ड भुनाए, जिसके डोनर की जानकारी नहीं है.

  • 15 अप्रैल को बीजेपी ने बेनामी 118 बॉन्ड भुनाए, जिसकी कीमत 50 करोड़ है.

  • 16 अप्रैल को 217 चुनावी बॉन्ड भुनाए, जिससे 71 करोड़ 20 लाख इनकैश किए.

  • 18 अप्रैल को 225 बॉन्ड भुनाए, जिसके डोनर का पता नहीं है. इससे पार्टी ने 58 करोड़ के 75 बॉन्ड इनकैश कराए.

  • 19 अप्रैल को 28 करोड़ 20 लाख रुपए का चंदा मिला.

  • 22 अप्रैल को 2 करोड़ 78 लाख रुपए का चंदा मिला.

  • 23 अप्रैल को 72 बॉन्ड भुनाए, जिससे 4 करोड़ 50 लाख रुपये इनकैश कराए.

  • 25 अप्रैल को 25 बॉन्ड भुनाए, जिससे पार्टी को 5 करोड़ रुपये मिले.

कांग्रेस को कितना बेनामी चंदा मिला?

कांग्रेस की बात करें तो पार्टी ने 239 बेनामी बॉन्ड भुनाए हैं. जिससे पार्टी को 70 करोड़ रुपये मिले हैं. पार्टी ने ये इलेक्टोरल बॉन्ड 12 अप्रैल 2019 से 24 अप्रैल 2019 के बीच भुनाए हैं.

  • 12 अप्रैल 2019 को कांग्रेस ने 10 करोड़ इनकैश कराए पर किसने ये चंदा दिया. इसकी जानकारी नहीं है.

  • 15 अप्रैल को भी पार्टी ने 35 करोड़ 45 लाख के इलेक्टोरल बॉन्ड भुनाए हैं.

  • 16 अप्रैल को 17 करोड़ 92 लाख के इलेक्टोरल बॉन्ड भुनाए.

  • 18 अप्रैल को 5 करोड़ 18 लाख और 20 अप्रैल को एक करोड़ के बॉन्ड भुनाए.

  • 24 अप्रैल को 1 करोड़ 10 लाख के बॉन्ड भुनाए.

TMC को 17 करोड़ के चंदे के डोनर का पता नहीं

अब बात करते हैं टीएमसी (TMC) की, टीएमसी ने 16 अप्रैल को 15 बॉन्ड एक-एक करोड़ के इनकैश कराए हैं. फिर पार्टी ने इसी तारीख को 10 लाख के 20 बॉन्ड इनकैश कराए. और फिर एक लाख का एक बॉन्ड भुनाया. हालांकि, पार्टी को ये चंदे किससे मिले, ये जानकारी नहीं दी गई.

टीएमसी के बेनामी चंदे का कुल आंकड़ा निकाले तो 37 इलेक्टोरल बॉन्ड के डोनर का नाम नहीं बताया गया है, जिससे पार्टी को 17 करोड़ रुपये मिले हैं.

DMK

डीएमके ने 15 अप्रैल को 1-1 करोड़ के 7 बॉन्ड इनकैश कराए, जिसके डोनर की जानकारी नहीं दी गई है. इस तरह से डीएमके ने 7 करोड़ के चुनावी चंदे की जानकारी नहीं दी है.

AAP

AAP ने 18 अप्रैल 2019 को 2 बेनामी इलेक्टोरल बॉन्ड भुनाए हैं. जिससे पार्टी को 20 लाख रुपये मिले हैं.

AIDMK

AIDMK ने 12 अप्रैल को 1-1 करोड़ के तीन बॉन्ड भुनाए. फिर पार्टी ने 10 लाख के 30 बॉन्ड इनकैश कराए. 15 अप्रैल 2019 को पार्टी ने 50 लाख का बेनामी चुनावी बॉन्ड भुनाया. इस तरह AIDMK को 39 इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए 6 करोड़ 50 लाख रुपये मिले, लेकिन इन पैसों के डोनर की जानकारी नहीं दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

YSR

YSR (Yuvajana Sramika Rythu Congress Party) ने 25 ऐसे बॉन्ड भुनाए, जिसके चंदा देनेवाले की जानकारी नहीं दी गई है. पार्टी को इससे 8 करोड़ रुपये मिले. पार्टी ने 12 अप्रैल को 6 करोड़ 20 लाख 50 हजार के बॉन्ड भुनाए, 18 अप्रैल को 2 करोड़ रुपये के बेनामी इलेक्टोरल बॉन्ड भुनाए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×